ग्रेटर नोएडा : इन्टरनेट पर ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने के दौरान एक पाकिस्तानी महिला को एक हिन्दुस्तानी युवक से इस कदर प्यार हुआ कि महिला अपने चार बच्चों को लेकर दो देशों की सीमा लांघकर पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में पहुँच गई। हालांकि अब महिला के इस जुनून ने उसे हवालात में पहुंचा दिया है। अवैध तरीके से भारत आई पाकिस्तानी महिला को बल्लभगढ़ में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरसल पाकिस्तान के कराची की रहने वाली चार बच्चों की माँ सीमा हैदर गुलाम और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपूरा निवासी सचिन पब्जी गेम पार्टनर बन गए थे। खेल- खेल में दोनों के बीच इतना अधिक प्यार हो गया कि सीमा हैदर गुलाम अपने पब्जी गेम पार्टनर/ प्रेमी संग जिंदगी बिताने के लिए दो देशों के बॉर्डर ही नहीं बल्कि सारे बंधन लांघकर सचिन से मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा के रबूपूरा पहुंच गई। सूचना के मुताबिक सीमा 13 मई को नेपाल के रास्ते भारत (नई दिल्ली) पहुंची और वहां से सीधे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना इलाके में अपने प्रेमी सचिन के पास पहुंच गई। सचिन ने रबूपुरा इलाके के ही अंबेडकर गांव में एक कमरा किराए पर लिया और वहीं पर सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ रहने लगी।
कुछ दिनों के बाद सचिन सीमा को अपने घर ले आया। सीमा हैदर के पाकिस्तानी होने को लेकर आसपास के इलाके में सुगबुगाहट शुरू हो गई जिसकी जानकारी पुलिस को भी मिली। लोगों को इस बात पर शक हो रहा था कि एक महिला अपने चार बच्चों को लेकर इतने कम उम्र के युवक के साथ क्यों रह रही है। आसपास के लोगों ने सचिन से महिला के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद सचिन ने अपने पिता नेत्रपाल को पूरी बात बताई और महिला को घर लाने के लिए इजाजत मांगी। सचिन के मुताबिक नेत्रपाल महिला को बहू के रूप में अपनाने के लिए तो राजी हो गए लेकिन कोई कानूनी दिक्कत न आए इसलिए वह वकील से बात करने पहुंच गए। बस यहीं से नोएडा पुलिस को पाकिस्तानी महिला के अवैध रूप से नोएडा में रहने की जानकारी मिल गई। इसके बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही सचिन सीमा हैदर को लेकर अंबेडकरनगर के कमरे से निकल गया और बल्लभगढ़ की तरफ से भागने की कोशिश करने लगा।
हालांकि पुलिस ने सीमा हैदर और सचिन को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं महिला के बच्चों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मियां खान ने बताया कि पाकिस्तान मूल की एक महिला के अपने चार बच्चों के साथ सचिन नाम के युवक के साथ कस्बा रहने में रहने की सूचना मिली थी। पुलिस महिला तक पहुंचती इससे पहले वह बच्चों व सचिन के साथ फरार हो गई। काफी प्रयास के बाद पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने बताया कि पाक महिला सीमा हैदर गुलाम पत्नी गुलाम हैदर पुत्री गुलाम रजा निवासी मोहम्मदपुर रत्तोदेरो कर्णकारणी सिंध प्रांत हाल निवासी कराची व उसके प्रेमी सचिन व सचिन के पिता नेत्रपाल उर्फ नित्तर को जेल भेज दिया गया है। नेत्रपाल उर्फ नित्तर पर महिला को संरक्षण देने का आरोप है। महिला के बच्चों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। डीसीपी ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि सीमा गुलाम हैदर की शादी फरवरी 2014 में सिंध प्रांत के गुलाम हैदर से हुई थी। पति कराची में टाइल्स लगाने का कार्य करता था तथा वर्ष 2019 में सऊदी अरब में कार्य करने चला गया। वर्ष 2019 में ही सोशल मीडिया पर ऑनलाइन पब्जी गेम खेलते हुए सीमा हैदर गुलाम ग्रेटर नोएडा के कस्बा रबूपुरा के रहने वाले सचिन पुत्र नेत्रपाल उर्फ नेत्तर नाम के युवक के संपर्क में आ गई। इंस्टाग्राम व व्हाट्सऐप्प पर चैटिंग व कॉल द्वारा दोनों घंटों बात करते थे। नजदीकियां बढ़ने पर दोनों ने मिलने का प्रयास किया।
काठमांडू में पहली बार मिले सीमा हैदर गुलाम व सचिन- सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार परवाह चढ़ने पर सीमा गुलाम हैदर पहली बार मार्च 2023 में शारजाह होते हुए काठमांडू, नेपाल में सचिन से मिलने आई। दोनों काठमांडू के एक होटल में सात दिन साथ रहे। इसके बाद महिला वापास चली गई। पुलिस के मुताबिक सीमा गुलाम हैदर पुन: नेपाल का टूरिस्ट वीजा लेकर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल आई और नेपाल से दिल्ली बस द्वारा आकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कस्बा रबूपुरा में बीते 13 मई से सचिन के साथ अवैध रूप से रह रही थी। पुलिस ने महिला के कब्जे से शादी के दो वीडियो कैसेट,चार मोबाइल, एक सिम, एक टूटा हुआ मोबाइल, परिवार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, चार जन्म प्रमाण पत्र, मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, तीन आधार कार्ड, पांच पासपोर्ट आदि सामान बरामद किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। एटीएस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर गुलाम व उसके प्रेमी सचिन को भले ही जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया हो, लेकिन दोनों का प्यार अभी भी कम नहीं हुआ है। सीमा अपने प्रेमी से शादी कर भारत में ही रहना चाहती है। वह पूरी तैयारी के साथ यहां आई थी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र सहित सभी जरूरी कागजात और यहां तक की अपनी शादी के कैसेट्स भी साथ लेकर आई है। मीडिया से मुखातिब होने पर दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया और सरकार से शादी कराने की गुहार लगाई है। सीमा हैदर गुलाम सचिन से बेइंतहा मोहब्बत करती है और सचिन भी उससे बहुत मोहब्बत करता है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर मंगलवार को पहली बार सचिन मीडिया के सामने आया तो उसने कहा कि हम आपस में बहुत प्यार करते हैं। मैं सरकार से मांग कर रहा हूं कि हमारी शादी करा दी जाए और हमारा घर बस जाए। सचिन का कहना है कि वह सीमा के चारों बच्चों को भी साथ रखेगा। वहीं सीमा का कहना है कि मैं सचिन के बगैर एक पल भी नहीं सकती हूं। सीमा ने बताया कि उसका पति उसे तलाक दे चुका है। सचिन से संपर्क में आने के बाद ही उसने तलाक दिया और दुबई चल गया था।
वहीं इस मामले ने बॉर्डर सिक्योरिटी और एलआईयू की भी पोल खुल गई है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन ने बॉर्डर सिक्योरिटी को पत्र लिखने की बात कही है।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य
अवैध रूप से रह रही पाकिस्तानी महिला व उसको संरक्षण देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना रबूपुरा pic.twitter.com/M7BZhKePn5
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) July 4, 2023