ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में विकसित होने वाले मेडिकल डिवाइस पार्कव टॉय सिटी पार्क को लेकर बुधवार को दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने किया। रोड शो में मेडिकल डिवाइस से संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से एआईएमईडी, फिक्की, एडीएमआई व एशोचेम प्रमुख थीं। श्री गुप्ता ने मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रोत्साहन यथा पूंजीगत ब्याज सब्सिडी, एसजीएसटी प्रतिपूर्ति, कागरे, ईपीएफ, उपयोगिता शुल्क आदि में छूट देगी।
इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सेक्टर 33 में विकसित किये जा रहे टॉय सिटी पार्क में निवेश करने वाले निवेशकों से विचार विमर्श हेतु रोड शो का आयोजन किया गया। ताकि आगामी वर्ष में खिलौना उत्पादन के क्षेत्र में नये निवेशकों को आकषिर्त किया जा सके। रोड शोमें बताया गया कि वि में खिलौना उत्पादन का मार्केट सात लाख करोड रुपये का कहै। जिसमें भारत की हिस्सेदारी अन्य देशों की अपेक्षा कम है। वर्ष 2014 में खिलौना उद्योग में भारत की भागीदारी 774 करोड़ रुपयेथी जो कि वर्ष 2022-23 में 3.3 गुना बढ़कर 2587 करोड़ रुपये पहुंच गयी है।
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने निवेशकों कोबताया कि टॉय पार्क के अंतर्गत एक हजा रवर्ग मीटर से लेकर 10 हजार वर्ग मीटर तक कुल 136 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। जिसमें 400 करोड़ रुपये का निवेश व 6004 लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा। अभी तक कुल आवंटित भूखंडों में से 57 भूखंड विकसित हो चुके हैं। इस मौके पर भारत सरकार के औषधीय मंत्रालय के संयुक्त सचिव एन युवराज, प्रदेश के मुख्यमंत्री के फार्मा सलाहकार डा. जीएन सिंह, खाद्य एवं रसद विभाग उप्र की प्रमुख सचिव श्रीमती अनीता सिंह आदि मौजूद थे।