Swachh survekshan 2021 : स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम घोषित किये गए। जिसमे 3 में 10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में नोएडा को देश में क्लीनस्ट सिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यही नहीं नोएडा को गार्बेज फ्री सिटी कैटेगरी में 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नोएडा सहित देशभर में मात्र 9 शहरों को दिया गया।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी को क्लीनेस्ट मीडियम सिटी अवार्ड से सम्मानित किया है। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्र, विशेष कार्य अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह, अविनाश त्रिपाठी, वरिष्ठ परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य एससी मिश्रा, परियोजना अभियंता विजय रावल आदि मौजूद रहे।
इस सर्वेक्षण में नोएडा प्राधिकरण की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नोएडा को क्लीनेस्ट मिडियम सिटी की रैंक में देश भर में पहला स्थान मिला है। यह अवार्ड तीन से दस लाख की आबादी वाले शहरों की कटेगरी में मिला है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में देशभर के 4320 से अधिक शहरों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इससे पहले स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में प्राधिकरण ने 324वां स्थान 2019 में 250वां, 2020 में 25वां स्थान हासिल किया था। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 4320 से अधिक शहरों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसमें नोएडा ने 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में प्रतिभाग किया।
It wouldn’t have been possible without your continued support, Noida residents!
Our city has been awarded the cleanest Indian city in the medium category (with a population of 3-10 lakh).
Let’s all work together to keep up the good work!@UPGovt @InfoDeptUP @PibLucknow pic.twitter.com/ka6LyMz4Je
— NOIDA Authority (@noida_authority) November 20, 2021