team-india

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड में शानदार प्रदर्शन जारी है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने माउंट मोंगानुई में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड पर एक और धमाकेदार जीत दर्ज की है। आज खेले गए मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट पर 324 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा किया। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 96 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 87 रन तथा शिखर धवन ने 67 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 66 रन बनाकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। इसके अलावा कप्‍तान विराट कोहली ने 43 और अंबाती रायुडू ने भी 47 रन बनाए। एमएस धोनी ने 33 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेली।

325 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारत की सदी हुई गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई। और मात्र 40.2 ओवर में 234 बनाकर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डग ब्रैसवेल ने (57) बनाए। और इसतरह टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 90 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले नेपियर में हुए पहले वनडे मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज कि थी।

यह भी पढ़ें:

गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर अद्भुत रही उत्तराखंड की झांकी ‘‘अनाशक्ति आश्रम’’