Vaibhav Suryavanshi created history

Vaibhav Suryavanshi: सीनियर क्रिकेट टीम के साथ ही इन दिनों भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड दौरे पर गयी है। जहां 17 साल के आयुष म्हात्रे की अगुवाई में भारत की अंडर-19 टीम इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 5 वनडे और 2 मल्टी-डे (टेस्ट) मैच खेल रही है। पांच मैचों की यूथ ओडीआई सीरीज का चौथा मुकाबला 5 जुलाई (शनिवार) को वॉर्सेस्टर में खेला गया है, जहां भारत के स्टार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में 78 गेंदों पर 143 रन की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इस धमाकेदार पारी के साथ वैभव यूथ वनडे में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं, उन्होंने सरफराज खान का एक दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सरफराज ने 2013 में साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ 15 साल और 338 दिन की उम्र में शतक लगाया था। वैभव की यह उपलब्धि उन्हें यूथ वनडे में दुनिया भर में सबसे कम उम्र का शतक लगाने वाला खिलाड़ी भी बनाती है, उन्होंने बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंतो को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2013 में 14 साल और 241 दिन की उम्र में शतक बनाया था।

इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कामरान गुलाम का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 53 गेंदों में ये कारनामा किया था।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में इंडिया अंडर-19 के लिए सिर्फ 52 गेंदों पर शतक पूरा किया, यह यूथ ओडीआई में किसी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक रहा। वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदों पर 143 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 13 चौके शामिल रहे। वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 308 रनों पर ढेर हो गई और 55 रनों से मैच हार गई।

वैभव सूर्यवंशी ने इससे पहले इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में मात्र 31 गेंदों पर 86 रन बनाए थे। सूर्यवंशी ने इस दौरान छह चौके और नौ छक्के लगाए थे। 14 साल के वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

यूथ मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  1. 52 वैभव सूर्यवंशी (भारत अंडर-19) इंग्लैंड अंडर-19 2025
  2. 53 कामरान गुलाम (पाकिस्तान अंडर-19) इंग्लैंड अंडर-19 2013
  3. 68 तमीम इकबाल (बांग्लादेश अंडर-19) इंग्लैंड अंडर-19 2005-06
  4. 69 राज अंगद बावा (भारत अंडर-19) युगांडा अंडर-19 2021-22
  5. 69 शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया अंडर-19) केन्या अंडर-19 2001-02

यूथ मैच में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  1. वैभव सूर्यवंशी -14 वर्ष 100 दिन
  2. नजमुल हसन शान्तो -14 वर्ष 241 दिन
  3. बाबर आजम -15 वर्ष 48 दिन
  4. बाबर आजम – 15 वर्ष 92 दिन
  5. हसन राजा -15 वर्ष 267 दिन

यूथ मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

  1. वैभव सूर्यवंशी – 10
  2. वैभव सूर्यवंशी – 9
  3. मनदीप सिंह – 8
  4. राज बाबा – 8

इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वैभव के स्कोर

  1. पहला वनडे- 48 रन
  2. दूसरा वनडे- 45 रन
  3. तीसरा वनडे- 86 रन
  4. चौथा वनडे- 143 रन

इंडिया अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान/विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), आरएस अम्बरीश, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान, मौल्यराजसिंह चावड़ा, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, अनमोलजीत सिंह, नमन पुष्पक, दीपेश देवेंद्रन।

इंडिया-अंडर 19 टीम का शेड्यूल

  1. 27 जून: पहला वनडे-होव, भारतीय टीम 6 विकेट से जीत
  2. 30 जून: दूसरा वनडे-नॉर्थेम्पटन, इंग्लैंड की 1 विकेट से जीत
  3. 2 जुलाई: तीसरा वनडे-नॉर्थेम्पटन, भारतीय टीम की 4 विकेट से जीच
  4. 5 जुलाई: चौथा वनडे- वॉर्सेस्टर
  5. 7 जुलाई: पांचवां वनडे-वॉर्सेस्टर
  6. 12 से 15 जुलाई: पहला मल्टी-डे मैच,बेकेनहैम
  7. 20 से 23 जुलाई: दूसरा मल्टी-डे मैच, चेम्सफोर्ड