श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर में आयोजित राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग व्यक्तिगत प्रतियोगिताएं  प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हुईं। खिर्सू ब्लाक खेल समन्वयक जयकृत भंडारी एवं मनीष कोठियाल के निर्देशन में श्रीनगर में पहली बार आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भव्य एवं सुनियोजित ढंग से हो रहा है.

प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आए 390 प्रतिभागी एवं उनके कोच एवं मैनेजर प्रतिभाग कर रहे हैं. साथ ही स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. खेल प्रवक्ता चंद्र मोहन रावत ने बताया कि व्यक्तिगत बालिका वर्ग के बाद व्यक्तिगत बालक वर्ग की सभी प्रतियोगिताएं आरंभ की जाएगी. अंतिम दिवस बालक वर्ग के फाइनल मैच होंगे एवं इसी के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा.

आज के सत्र अधिकारी स्वरूप सिंह मेहरा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर, महेंद्र सिंह नेगी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत, देवेंद्र भंडारी प्रधानाध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली थे. विजयपाल राणा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी, भगत सिंह चौहान प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यूं, विनोद तड़ियाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज ढामकेश्वर एवं अर्जुन पवार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कठुली ने भी प्रतियोगिता संचालन में सहयोग किया. आज के अतिथि सेवानिवृत्ति प्रवक्ता प्रवेश चमोली, हरदीप रावत, मेहरबान भंडारी, अबल पुंडीर ब्लॉक मंत्री खिर्सू , मनोज काला उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी, अरविंद नेगी एवं कमल रावत थे. एवं विशिष्ट अतिथि राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी के जिला अध्यक्ष बलराज गुसाईं थे.

लेखा कार्य में राजेंद्र प्रसाद किमोठी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह के नेतृत्व में शंकर कैंथोला, रघुवर दत्त सेमवाल, महावीर भट्ट, दिग्विजय सिंह, अंकित नेगी, कृष्णानंद, विकास भट्ट, पवन कुमार, कुलानंद, परमल लिंगवाल, अमित मुयाल आदि ने योगदान किया.

मुख्य निर्णायक की भूमिका में डॉ हीरा सिंह बिष्ट, निर्णायक मंडल में रवि रावत, प्रेम सिंह रावत, मानस शाह, कृष्णा रावत, मनोज जोशी, अजयपाल चौहान, विपिन नौटियाल, मनीष जोशी, रीना बागड़ी, अर्चना खत्री, मृदुला गुजराल, बबीता रावत आदि रहे.

अंडर-19 बालिका वर्ग में कल्पना (अल्मोड़ा) ने हिमानी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ज्योति (चमोली) ने लक्ष्मी (टिहरी) को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इशिका (अल्मोड़ा) ने सिमरन (देहरादून) को 2-0 एवं अंशिका (देहरादून) ने लक्ष्मी (चमोली) को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

बालिका वर्ग अंदर-17 में ज्योति (बागेश्वर) और सुमन (नैनीताल) ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. मोनिका (रुद्रप्रयाग), मानसी (उधम सिंह नगर) सलोनी (अल्मोड़ा), हिमांशी (पिथौरागढ़), तनुजा (उधम सिंह नगर) ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

अंडर 14 बालिका वर्ग में मेघना (अल्मोड़ा), उषा (बागेश्वर), दीप शिखा (पिथौरागढ़) जिया (बागेश्वर) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अंडर 14 बालक वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने बागेश्वर को 2-0 से पराजित किया. शारीरिक शिक्षक दलबीर सिंह शाह, दीवान रावत, विवेक कापरवाण, कैलाश शाह, रामेश्वर रावत, मनोज असवाल, चंद्र मोहन रावत, विकास पांथरी, मनवीर पंवार, पूनम जैन, संध्या गोस्वामी, भास्कर रावत, मुकेश कुमार, अमित नैथानी, केसर कोठियाल ने मुख्य भूमिका निभाई.