नई दिल्ली: आईपीएल 2019 के दूसरे मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। KKR ने अपने होमग्राउंड ईडन गार्डंन, कोलकाता में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराते हुए आईपीएल 2019 में शानदार आगाज किया है। आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन के चोटिल होने की वजह से भुवनेश्वर कुमार ने कप्तानी की. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। डेविड वार्नर ने 57 गेंदों ने 85 रनों की शानदार पारी खेली जबकि विजय शंकर ने 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन बनाये।
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने नितेश राणा की 68 रनों की उपयोगी पारी और आंद्रे रसल की 19 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाकर पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें:
आईपीएल 2019: पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया