नई दिल्ली : इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते हुए युवा ऑलराउंडर विजय शंकर और विकेट कीपर बल्लेबाज को दिनेश कार्तिक को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी है। जबकि बल्लेबाज रायडू और रिषभ पंत को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिल पाई। वर्ल्ड कप में टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में होगी, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई है। बाकी सभी प्लेयर्स वही हैं जो मौजूदा समय में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2019 के लिए 15 खिलाडियों की सूची
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धौनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.
#TeamIndia for @ICC #CWC19 💪💪#MenInBlue 💙 pic.twitter.com/rsz44vHpge
— BCCI (@BCCI) April 15, 2019