jinsan-jonsan

नई दिल्ली: इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन गुरुवार को भारतीय खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 13 गोल्ड, 21 सिल्वर, 25 ब्रोंज सहित कुल 59 मेडल हासिल कर लिए हैं। 12वें दिन गुरुवार को भारत के जिनसन जॉनसन ने 1500 मीटर स्पर्धा में 3:44.72 का समय निकालकर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया। एशियन गेम्स 2018 में उनका यह दूसरा मेडल है। इससे पहले बुधवार को भी जिनसन जॉनसन ने 800 मीटर पुरुष स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। 800 मीटर की इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल भारत के मनजीत सिंह ने जीता था।

आज का दूसरा गोल्ड 4×400 मीटर रिले दौड़ में भारतीय महिला टीम (हिमा दास, पोवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विस्माया कोरोथ) ने 3 मिनट 28.72 सेकंड का समय निकाल कर अपने नाम किया। इसके अलावा 4×400 मीटर रिले दौड़ की पुरुष स्पर्धा में भी भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल जीता। 12 वें दिन की समाप्ति पर भारत 8वें स्थान पर काबिज हैं।

 पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में मलयेशिया से हारा भारत

 डिफेंडिंग एशियाई चैंपियन और गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को 18वें एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले में मलयेशिया के हाथों सिकस्थ खाकर भारतीय दर्शकों एवं फैन्स का दिल तोड़ दिया। जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम अपने शुरुआती मैचों में किया था उसे देखकर तो सभी को टीम से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी. पेनल्टी शूटआउट तक गए इस मुकाबले में भारत आखिरी में 6-7 से हर गया।

एक समय भारत 2-1 से आगे चल रहा था। परन्तु मैच के 59वें मिनट में मलेशिया में गोल दाग कर मैच बराबरी पर ला दिया. फुलटाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर होने के बाद आखिरी में मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के जरिये किया गया। पेनल्टी शूटआउट में मलयेशिया ने 7 गोल किये जबकि भारत ने 6 गोल ही कर सका। इस हार के बाद भारत का 2020 में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के लिए सीधा क्वालिफाइ करने का सपना भी टूट गया। भारत को अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए पाकिस्तान और जापान के बीच दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम से शनिवार को खेलना पड़ेगा।