Under-19-Asia-Cup

नई दिल्ली : श्रीलंका में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप ए के मैच में शनिवार को भारत ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 60 रन से पराजित कर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई है। अपने पहले मैच में भारत ने कुवैत तो मात दी थी।

शनिवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 46.4 ओवर में 254 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की ओर से अर्जुन आजाद और ठाकुर तिलक वर्मा ने शानदार शतकीय पारियां खेली। अर्जुन ने जहां 111 गेंद में 121 रन बनाए वहीं तिलक वर्मा ने 119 गेंद पर 110 रन की पारी खेली। भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट अथर्व अनकोलकर ने लिए। उन्होंने तेजी से जीत की ओर बढ़ रहे पाकिस्तान के जल्दी जल्दी तीन विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। अर्जुन आजाद को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।