भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आईसीसी के चुनाव में लड़ने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी समर्थन में आ गई हैं। मुख्यमंत्री ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा है कि सौरव गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की अनुमति दी जानी चाहिए। कोलकाता एयरपोर्ट पर सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सौरव गांगुली किसी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं। वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष थे। उन्हें अनुचित तरीके से बाहर किया गया। उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली देश के लोकप्रिय व्यक्ति हैं और उन्होंने भारत के लिए क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि भारत सरकार से अनुरोध है कि राजनीतिक रूप से निर्णय न लें बल्कि क्रिकेट, खेल के लिए फैसला लें। वह राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में बदल दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में भेजने की अपील की। बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरव गांगुली को गलत तरीके से अध्यक्ष पद से अलग किया गया है। सीएम ने कहा कि सौरव ने देश को बहुत कुछ दिया है। वह न केवल बंगाल का गौरव हैं बल्कि भारत का गौरव हैं। उन्हें इस तरीके से बाहर किया जाना गलत है। ममता की इस अपील पर बंगाल में भाजपा के विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने निशाना साधा है।
अधिकारी ने ममता से कहा कि अगर ममता बनर्जी सौरव गांगुली का कार्यकाल बढ़ाना चाहती थीं तो उन्हें शाहरुख खान की जगह पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए था। दीदी खेलों में राजनीति न करें। पीएम मोदी इन चीजों से दूर रहते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी लेने वाले हैं। कल 18 अक्टूबर को उनकी पद से छुट्टी हो रही है। बता दें कि सौरव गांगुली अब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। गांगुली पहले भी बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।
बता दें कि साल 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद गांगुली ने यह पद संभाला था। इसके बाद 2019 में वे बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए। अब सौरव गांगुली बीसीसीआई प्रेसिडेंट दोबारा नहीं बनेंगे। बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष के बाद की योजनाओं पर बात करते हुए एक इवेंट में गांगुली ने कहा था कि वह लंबे समय से प्रशासक रहे हैं और अब कुछ और करना चाहते हैं। गांगुली ने कहा कि मैं एक प्रशासक रहा हूं और मैं कुछ और काम के लिए आगे बढ़ूंगा। आप जीवन में चाहे जो कुछ भी करते हैं, लेकिन जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो वह सबसे अच्छा दिन होता है। मैं बीसीसीआई का अध्यक्ष रहा हूं और मैं आगे भी बड़ी चीजें करता रहूंगा। आप हमेशा के लिए खिलाड़ी नहीं हो सकते, आप हमेशा के लिए प्रशासक नहीं हो सकते। दोनों काम करके बहुत अच्छा लगा। आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेगर बार्कले का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है।