Chris Gayle: क्रिकेट की दुनिया में ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया है। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 29वां रन बनाते ही इस जादुई आंकड़े को छू लिया। बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सर्वाधिक शतक, सबसे अधिक अर्धशतक, सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं।
बता दें कि इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेल रही है। श्रृंखला का तीसरा मैच 12 जुलाई को सेंट लूसिया में खेला गया। मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित कर सीरीज में 3-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलियाई गेदबाजों की बक्खियाँ उधेड़ते हुए मात्र 38 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। अपनी पारी के दौरान गेल ने टी-20 क्रिकेट में अनूठा कीर्तिमान रच दिया। वह टी-20 क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
41 साल के क्रिस गेल ने अब तक 431 टी-20 मैचों में 37.63 की औसत से 14,038 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं। गेल के बाद टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड हैं। पोलार्ड ने 545 मैचों में अब तक 10,836 रन बना चुके हैं। जबकि इस सूची में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। शोएब मलिक ने अब तक 425 टी20 मैचों में 10,741 रन बनाए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। वार्नर के नाम इस प्रारूप में 10,017 रन दर्ज हैं जिनमें उन्होंने 8 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं। उसके बाद पांचवां नंबर आता है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का। विराट कोहली देश की तरफ से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वैसे विश्व पटल पर अगर देखा जाए तो विराट दुनिया के पांचवे सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज हैं। विराट कोहली के नाम टी-20 क्रिेकेट में 9,922 रन दर्ज हैं।
 
 