Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में चल रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज शानदार समापन हो गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत कुल 61 पदक जीते हैं। और अंक तालिका में चौथे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहा. भारत के लिए इस संस्करण में सर्वाधिक 12 मेडल रेसलिंग में आए। आखिरी दिन भारत को बैडमिंटन और टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल मिले। जबकि हॉकी में भारतीय पुरुष टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7-0 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने स्वर्ण जीतने का मौका गंवा दिया और रजत पदक के साथ अपने अभियान को खत्म किया।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती में जीते। भारतीय पहलवनों ने कुश्ती में 12 मेडल जीते। जिसमें 6 गोल्ड, 01 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। इसके बाद वेटलिफ्टिंग में भारत की झोली में 10 मेडल आए। इसके अलावा बॉक्सिंग में भी भारत को तीन गोल्ड समेत 7 पदक हासिल हुए। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए मीराबाई चानू ने पहला गोल्ड मेडल जीता जबकि अचंत शरत कमल ने आखिरी स्वर्ण जीता।

इस बार भी ऑस्ट्रेलिया 178 पदक जीतकर अंकतालिका में पहले पायदान पर रहा, जबकि मेजबान इंग्लैंड 176 पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहा, कनाडा 92 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा जबकि भारत 61 पदक जीतकर चौथे स्थान पर रहा।

Commonwealth Games 2022 में भारत के पदक विजेता

22 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग, शरत

16 रजतः संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर, पुरुष हॉकी टीम

23 कांस्यः गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान.

Commonwealth Games 2022 medal table

Commonwealth-Games-2022-medal-table