Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन आज भारतीय पहलवानों ने शानदार शुरुआत की है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज भारतीय रेसलर्स ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 6 पदक अपने नाम किये।
आज सबसे पहले भारत के स्टार रेसलर ने बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग में कनाडा के लाचनाल मैक्निल को 9-2 से हराकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। यह उनका लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है। उसके बाद भारत के लिए रियो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कनाडा की एना गोंजालेज को 62 किग्रा भारवर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती में धमाकेदार अंदाज में मात देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। उसके बाद में दीपक पूनिया ने 86 किलो कैटेगरी में पाकिस्तानी रेसर मोहम्मद इनाम को 3-0 से मात देकर भारत को दिन का तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया। भारत का यह मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में भारत का तीसरा गोल्ड है। वहीं अंशू मलिक गोल्ड जीतने से चूक गईं थी। उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही भारत अब तक 9 गोल्ड, 8 सिल्वर तथा 9 ब्रोंज सहित कुल 26 पदकों के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गया है।
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया का कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरा मेडल है। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीता है। बजरंग ने इससे पहले 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था। वहीं 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। बजरंग से पहले भारत की अंशु मलिक ने 57 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता। हालांकि, वह फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं।
वहीँ स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि अबकी बार मैं यही सोचकर आई थी कि गोल्ड लेकर ही जाना है। ये बेहद अच्छा एहसास है। जो भी मेरी कमी थी मैंने उस पर काम किया और वापस आई। राष्ट्रगान (जीतने के बाद)बजना मेरे लिए एक सपने जैसा था जिस कारण से मैं भावुक हुई।
5 अगस्त तक कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता
- 9 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया,साक्षी मलिक, दीपक पुनिया
- 8 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर और अंशु मलिक
- 9 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह और तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरान,मोहित ग्रेवाल