Dhoni left the captaincy of Chennai Super Kings

इसी महीने 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट से दो दिन पहले आज बड़ी खबर सामने आई। जहां आईपीएल के प्रशंसक टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे थे वहीं आज चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैसले से चौंका दिया। अब धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान नहीं होंगे। उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह जडेजा कमान संभालेंगे। जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं। माही की कप्तानी में चेन्नई ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है।

चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, वहीं, धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए मिले थे। पहले भी कयास लगाए गए थे कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। पहले यह टूर्नामेंट 27 मार्च से आयोजित होना था।