Dugadda becomes Gahadeva champion

श्रीनगर: श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता-2022 (गढ़देवा) का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सफल समापन हो गया। श्रीकोट स्थित सीडीएस विपिन रावत स्टेडियम में तीन दिनों तक चली खेल प्रतियोगिता में विकाखण्ड़ दुग्ड्डा ने प्रथम स्थान साहिल कर गढ़देवा चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया। जबकि विकासखंड थैलीसैंण द्वितीय स्थान और विकासखंड़ खिूर्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें।

समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) उत्तराखंड़ के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेल भी जीवन का एक अभिन्न अंग है। उन्होने कहा कि छात्र अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करें कि उन्हें किस क्षेत्र को चुनना हैं, और उसी क्षेत्र में अपना ध्यान आकर्षित करें।

चक्का फेंक प्रतियोगिता में एकेश्वर के मनीष ने प्रथम, दुगड्डा के उज्जवल ने द्वितीय और रिखणीखाल के शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में निधि प्रथम, शबनम द्वितीय और सिमरन तृतीय स्थान पर रही।

सीनियर वर्ग की अंडर-19 लम्बी कूद में कुनाल ने प्रथम, विकास ने द्वितीय, गोपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक मे रजनी, 800 मीं. दौड़ में त्रिवेंद्र और ललिता ने प्रथम, चक्का फेंक में युवराज गौरव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेंद्र कुशवाह, खंड़ शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत, खेल समन्वयक योगम्बर सिंह नेगी, ब्लॉक समन्वयक जयकृत सिंह भंडारी, राकेश्वर रावत, मनीष कोठियाल, दुर्गेश बर्त्वाल, दीवान रावत, गजेन्द्र सिंह नेगी, तेजपाल सिंग नेगी, कैलाश, विकास पांथरी, महिपाल लिंगवाल, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के प्रधानाचार्य स्वरूप सिंह मेहरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की प्रधानाचार्य सुमन पवार, स्वीत के प्रधानाचार्य जगदंबा डिमरी, राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह के प्रधानाचार्य राजेन्द्र किमोठी, देवलगढ़ के प्रधानाचार्य अवधेश मणि, नवाखाल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी, कठूली के प्रधानाचार्य अर्जुन पवार, खिर्सू के प्रधानाचार्य सुबोध नेगी, मरखोड़ा के प्रधानाचार्य जगपाल चौहान, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  जाख के प्रधानाचार्य हर्षमणि रतूड़ी, धारखोला के प्रधानाचार्य रत्नाकर घिल्डियाल, श्रीकोट गंगनाली के प्रधानाचार्य चंद्र मोहन रावत, चोपड़ा की प्रधानाचार्य उर्मिला देवी, जनता इंटर कॉलेज ढामकेश्वर के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद, भट्टीसेरा के प्रधानाचार्य संजय कुमार, दिखोल्यूं के प्रधानाचार्य मातवर कुंवर, प्रधानाचार्य कृपाल पटवाल, सुमाडी के प्रधानाचार्य केएल तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयदीप रावत, राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष रविंद्र राणा, पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, जसपाल गुसाईं, ब्लॉक मंत्री भरत बुटोला, राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश काला, मेहरबान भंडारी, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रांतीय मंत्री सीताराम पोखरियाल, विजेंद्र बिष्ट, विजय चौहान, संतोष पोखरियाल, सत्येंद्र चमोली, जगदीश चौकियाल, राकेश तिवारी, प्रधानाचार्य उपेंद्र उनियाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सरिता उनियाल एवं बलराज गोसाई ने किया।