England won T20 World Cup

T20 World Cup 2022: इंग्लैंड टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टीम के लिए बेन स्टोक्स ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए। स्टोक्स की इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा। पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 2 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सैम करन रहे।

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। इस दौरान शान मसूद ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान बाबर आजम ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके लगाए। रिजवान 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद हारिस 8 रन ही बना सके। इफ्तिखार अहमद खाता तक नहीं खोल सके। शादाब खान ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके लगाए। नवाज 5 रन बनाकर आउट हुए।

इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 विश्वकप के खिताब पर कब्जा किया है। इससे पहले उसने 2010 में फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। इसके बाद टीम साल 2016 में भी फाइनल में पहुंची, लेकिन तब उसे वेस्टइंडीज ने हरा दिया था।

इंग्लैंड ने इसके साथ ही पाकिस्तान से 30 साल पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया है। 1992 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान ने इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। अब 30 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न में ही पांच विकेट से हराकर बदला ले लिया है।