eoin-morgan-england-captain

नई दिल्ली: इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी विश्व कप-2019 का 24वां मुकाबला आज मेजबान इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमों के बीच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान इयोन मोर्गन के तूफानी शतक की बदौलत 50 ओवरों में 6 विकेट पर 397 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है. इंग्लैंड की ओर से कप्तान इयोन मोर्गन ने मात्र 71 गेंदों में 4 चौकों और 17 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 148 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए अफगानिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा डाली. इसके अलावा ओपनर जॉनी बैर्यस्टो (90 रन, 99 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के), जो रूट (88 रन, 82 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) और मोईन अली (नाबाद 31 रन, 9 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) ने बढ़िया पारियां खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

अफगानिस्तान के लिए सबसे दुखद और अचम्भे वाली बात यह रही कि उनके स्टार गेंदबाज राशिद खान जोकि मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में टी-20 क्रिकेट में ओवरआल दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं, वनडे क्रिकेट रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 स्पिन गेंदबाज के अलावा IPL के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं उनकी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इतनी बुरी तरह से धुलाई की जैसे वो एक नौसिखिया गेंदबाज हो. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने राशिद खान पर 11 छक्के जड़ते हुए 9 ओवरों में 12.22 की औसत से 110 रन कूट डाले.   जवाब में अफगानिस्तान ने 12 ओवरों में 2 विकेट पर 52 रण बना लिए थे.

397/6 (50.0 ov)

बल्लेबाजRB4s6sSR
जेम्स विन्स c Mujeeb b Dawlat Zadran26313083.87
जॉनी बेयरस्टो c & b Gulbadin Naib90998390.91
जो रूट c Rahmat Shah b G. Naib888251107.32
इयोन मॉर्गन c Rahmat Shah b G. Naib14871417208.45
जोस बटलर c Mohammad Nabi b Zadran2200100.00
बेन स्टोक्स b Dawlat Zadran260033.33
मोईन अली not out31914344.44
क्रिस वोक्स not out1100100.00
गेंदबाजOMRWECON
मुजीब उर रहमान1004404.40
दौलत जादरान1008538.50
मोहम्मद नबी907007.78
गुलबदीन नैब1006836.80
रहमत शाह201909.50
राशिद खान90110012.22

 

यह भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया ने विश्व कप में पाकिस्तान को लगातार 7वीं बार हराया