FIFA World Cup 2022: खाड़ी के देश कतर में एक महीने से आयोजित फीफा वर्ल्ड कप का अंतिम दौर आ पहुंचा है। रविवार 18 दिसंबर को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। फीफा वर्ल्ड कप में बुधवार देर रात हुए सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को हरा दिया है। जीत के साथ फ्रांस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच गया। टीम ने 2018 में वर्ल्ड कप जीता था।
वहीं, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में वाली पहली अफ्रीकी टीम मोरक्को का वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया। कतर के अल बयात स्टेडियम में फीफा विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को को 2-0 से हरा दिया। इसके साथ ही मोरक्को का ऐतिहासिक सफर समाप्त हो गया। फ्रांस की ओर से 5वें मिनट में थियो हर्नांडेज और 79वें मिनट में रैंडल कोलो मुआनी ने गोल दागे।
मोरक्को एक भी गोल नहीं स्कोर कर सका। पहले हाफ में फ्रांस ने गेम को डोमिनेट किया। उसने 9 शॉट गोल की तरफ मारे, जबकि मोरक्को 5 ही मार सका। इनमें से फ्रांस ने एक पर गोल भी किया। फ्रांस ने काउंटर अटैक कर के गोल करने का प्रयास किया। फ्रांस ने फर्स्ट हाफ में 7 फाउल किए और मोरक्को ने 3 फाउल किए। मोरक्को फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनने से चूक गया।
फ्रांस 1998 में ब्राजील के बाद लगातार दो विश्व कप फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाला पहला डिफेंडिंग चैंपियन बन गया। अब फ्रांस जब 18 दिसंबर को कतर के लुसैल स्टेडियम में फीफा विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगा । फ्रांस ने पिछले 7 विश्व कप में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है। इस दौरान कोई भी अन्य देश दो बार से ज्यादा फाइनल में जगह नहीं बना पाया है।
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कतर फीफा वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर और मौजूदा समय में सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रिटायर होने की घोषणा कर दी है। जिसके बाद उनके दुनियाभर में लाखों प्रशंसक निराश हो गए हैं। अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ने कहा कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना के लिए उनका आखिरी मुकाबला होगा।
बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 5 गोल के साथ गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे मेसी 18 दिसंबर को आखिरी बार अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खेलते दिख सकते हैं। अर्जेंटीना की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है और मेसी के पास खिताब के साथ संन्यास लेने का शानदार मौका है। मेसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं यहां तक पहुंचर बहुत खुश महसूस कर रहा हूं, फाइनल में अपना आखिरी गेम खेलकर अपनी वर्ल्ड कप सफर को समाप्त करना चाहता हूं। अगले वर्ल्ड कप के लिए कई साल हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर पाऊंगा और इस तरह खत्म करना सबसे अच्छा है। 35 साल के हो चुके मेसी अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 171 मैच खेले हैं और 96 गोल किए हैं। उन्होंने अर्जेंटीना के लिए पहला मुकाबला साल 2005 में खेल था।
बता दें कि अर्जेंटीना की टीम छठी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। 2014 में इस टीम ने आखिरी बार फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा थी। मेसी के अगर इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है। उन्होंने अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए 90 गोल दागे हैं। मेसी ने बार्सिलोना के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टीम के लिए साल 2004 से 2021 तक खेले 520 मुकाबलों में 474 गोल किए हैं। वे दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं।