india-westindies-t20-match

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खले जा रहे टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज ने को 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए टीम इंडिया के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा। हालँकि टीम इंडिया की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। हिटमैन रोहित शर्मा मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। परन्तु उसके बाद कप्तान विराट कोहली और ओपनर केएल राहुल ने शानदार खेल दिखाया। केएल राहुल ने 40 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली इस दौरान राहुल ने 4 छक्के और 5 चौके लगाए। वहीँ कप्तान विराट कोहली ने 50 गेंदों में 94 रनों की नाबाद शानदार पारी खलते हुए 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। वेस्ट इंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाये। वेस्टइंडीज की ओर से इर्विन लुईस ने 40, हिटमायर ने 56 तथा केरोन पोलार्ड 37 रन बनाए।

यहाँ देखे स्कोर बोर्ड

वेस्टइंडीज की पारी 207/5 (20.0 ov)

बल्लेबाजRB4s6s
लिंडल सिमंस c रोहित b दीपक चाहर2400
इविन लुईस lbw b वाशिंगटन सुन्दर401734
ब्रैंडन किंग st रिषभ पंत b जडेजा312331
शिमरॉन हेटमेयर c रोहित शर्मा b चहल564124
कायरन पोलार्ड b चहल371914
जेसन होल्डर not out24912
दिनेश रामदीन not out11710

अतिरिक्त रन – (b 0, lb 2, w 4, nb 0)

बल्लेबाजी नहीं की – खारी पियरे, हेडन वॉल्श, शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स

विकेट पतन – 13-1 (लिंडल सिमंस 1.2), 64-2 (इविन लुईस 5.4), 101-3 (ब्रैंडन किंग 10.1), 172-4 (शिमरॉन हेटमेयर 17.1), 173-5 (कायरन पोलार्ड 17.3)

भारत की की पारी 209/4 (18.4 ov)

बल्लेबाजRB4s6s
रोहित शर्मा c हिटमायर b खारी पियरे81010
लोकेश राहुल c कायरन पोलार्ड b खारी पियरे624054
विराट कोहली नॉट आउट945066
ऋषभ पंत c जेसन होल्डर b शेल्डन कॉटरेल18902
श्रेयस अय्यर c & b केरोनपोलार्ड4600
शिवम दुबे नॉट आउट t0000

बल्लेबाजी नहीं की – वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल

विकेट पतन – 30-1 (रोहित शर्मा 3.2), 130-2 (लोकेश राहुल 13.3), 178-3 (ऋषभ पंत 16.2), 193-4 (श्रेयस अय्यर 18)

गेंदबाजOMRWECON
शेल्डन कॉटरेल402416.00
जेसन होल्डर4046011.50
खारी पियरे4044211.00
हेडन वॉल्श201909.50
केसरिक विलियम्स3.4060017.65
कायरन पोलार्ड1010110.00