Virat Kohli ICC Player of the Month: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को आज एक और उपलब्धि हासिल हुई। विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने अक्टूबर के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। विराट कोहली के साथ जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर भी पुरस्कार के लिए अन्य नामांकित खिलाड़ियों में थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने दोनों को पछाड़कर खिताब जीता।
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने 5 मैच खेले हैं और 123 की औसत से 246 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 138.98 रहा है। विराट ही इस मेगा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अक्टूबर में कोहली ने 4 टी-20 मैच खेले और 205 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी लगाई और उनका औसत 205 का रहा। विराट कोहली ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा कि अक्टूबर महीने का आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। दुनिया भर के प्रशंसकों और पैनल द्वारा स्टैंडआउट खिलाड़ी के रूप में चुने जाने से यह सम्मान मेरे लिए और भी खास हो जाता है।