garhwal-heros-football-champions

नई दिल्ली : दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए डीएसए वार्षिक सीनियर डिवीजन ओपन क्लब फुटबॉल लीग चैंपियनशिप के फाइनल में गुरुवार को गढ़वाल हीरोज ने गत विजेता इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) को टाई ब्रेकर में 5-3 से हराकर खिताब जीत लिया।

garhwal-heros-football-championsगढ़वाल हीरोज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में 1-0 की बढ़त ले ली थी, परन्तु दूसरे हाफ में गत विजेता इंडियन एयरफोर्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। उसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने का जबरदस्त प्रयास किया परन्तु किसी को कामयाबी नहीं मिल पाई। निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद मैच अतिरिक्त समय में चला गया। परन्तु अतिरिक्त समय में स्कोर 1-1 बराबर रहने के बाद टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें गढ़वाल हीरोज ने चार पेनल्टी किक को गोल में बदला जबकि एयरफोर्स की टीम केवल दो बार ही बॉल को गोल पोस्ट के अन्दर डाल पाई। और इस तरह गढ़वाल हीरोज ने गत विजेता इंडियन एयरफोर्स को 5-3 से हराकर डीएसए फुटबॉल टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।

गढ़वाल हीरोज की टीम को देवभूमि संवाद.कॉम की ओर से हार्दिक बधाई.