science-quiz

श्रीनगर गढ़वाल: समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कक्षा 9 की बालिकाओं के लिए गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज श्रीनगर में आयोजित की गई. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सरोप सिंह मेहरा ने कहा कि ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत केवल कक्षा 9 की बालिकाओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज श्रीनगर प्रथम स्थान पर रहा. जबकि राजकीय इंटर कॉलेज दिखोलयूँ द्वितीय तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाख तृतीय स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त टीम आगामी 9 दिसंबर को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिर्सू ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेगी.

इस अवसर पर वंदना रावत जेएस सजवाण जया रावत, अरुणा नौटियाल, मंजू जुयाल, हेमचंद्र मंगाई, कमलेश जोशी सहित विकासखंड के विज्ञान शिक्षक उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में स्कोरर की भूमिका नरेंद्र रावत प्रवक्ता रसायन विज्ञान ने निभाई तथा मंच संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता योगेश राणा ने किया.