एथलेटिक

स्वर्ण व कांस्य पदक जीतने पर किया गया सम्मानित

 

 

 

ग्रेटर नोएडा: छात्र- छात्राओं को खेलकूल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ऑल इंडिया एथलेटिक फेडरेशन के दिशा निर्देश पर गौतमबुद्धनगर में सह अंतर विद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जेपी इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा की 12वीं की छात्रा शिवानी सैनी ने 100 मीटर एवं 200 सौ मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है। छात्रा शिवानी इससे पहले भी कई पदक जीत चुकी हैं। शिवानी के पिता किसान हैं। वहीं छात्रा नंदिनी ने 300 मीटर की दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता है।

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्राओं को शुक्रवार को सम्मानित किया। इस मौके पर उप प्रबंधक अमित सक्सेना, प्रधानाचार्या श्रीमती रूबी चंदेल, प्राध्यापिका पारुल सरदाना आदि मौजूद रहे।