डे-नाईट टेस्ट

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच एक नहीं बल्कि 2-2 वजहों से भारत के लिए ऐतिहासिक बन गया है। पहली वजह है कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज पहली बार डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। और दूसरी वजह यह है कि यह टेस्ट मैच गुलाबी गेंद (पिंक बॉल) से खेला जा रहा है और भारतीय टीम पहली बार गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेल रही है।

गुलाबी गेंद से खेले जा रहे ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट मैच में आज दोपहर बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। परन्तु उनका यह फैसला घातक सिद्ध हुआ। टीम इंडिया की धारदार  तेज गेंदबाजी  के आगे बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बांग्लादेश की पूरी टीम मात्र 30.3 ओवर में 106 रनों पर सिमट गई। इस टेस्ट मैच में एक और बात देखने को मिली। मैच की पहली पारी में बांग्लादेश के कुल 12 खिलाडियों ने बल्लेबाजी की। मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक गेंद लिटन दास के सिर में लग गयी थी जिसके बाद मेहदी को ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ (सिर में चोट लगने के कारण उसकी जगह मैदान पर उतरने वाला स्थानापन्न खिलाड़ी) के तौर पर उतारा गया। हालांकि ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ नियम के अंतर्गत आफ स्पिनर मेहदी को गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।  टीम इंडिया की ओर से इशांत शर्मा ने 5, उमेश यादव ने 3 तथा मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे। कप्तान विराट कोहली 59 और अजंक्य रहाणे 23 रन पर नाबाद हैं. चेतेश्वर पुजारा 55 रन बनाकर आउट हुए।

बांग्लादेश स्कोरकार्ड:  106/10 (30.3 ओवर)

बल्लेबाजRB4s6s
शादमन इस्लाम c साहा b उमेश यादव295250
इम्रुल कईस lbw b इशांत शर्मा41500
मोमिनुल हक़(C) c रोहित शर्मा b उमेश यादव0700
मोहम्मद मिथुन b उमेश यादव v0200
मुशफिकुर रहीम b मोहम्मद शमी0400
महमूदुल्लाह c साहा b इशांत शर्मा62110
लिटन दास retired hurt242750
नईम हसन b इशांत शर्मा192840
इबादत हुसैन b इशांत शर्मा1700
मेहदी हसन c पुजारा b इशांत शर्मा81320
अल अमीन हुसैन not out1400
अबु जायेद c पुजारा b मोहम्मद शमी0300

30.3 ओवर में सभी आउट : 106 रन विकेट पतन : 1-15, 2-17, 3-17 , 4-26 , 5-38, 6-60, 7-82 , 8-98 , 9-105.

गेंदबाजी : इशांत 12-4-22-5, उमेश यादव 17-2-29-3, मोहम्मद शमी 10.3-2-36-2, जडेजा 1-0-5-0

भारत स्कोरकार्ड : 174/3 

बल्लेबाजRB4s6s
मयंक अग्रवाल c मेहंदी हसन b अलअमीन हुसैन142130
रोहित शर्मा LBW इबादत हुसैन213521
चेतेश्वर पुजारा c शदमन इस्लाम b इबादत हुसैन5510580
विराट कोहली not out599380
रहाणे not out232230