ICC World Cup 2023 Prize money: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा है। इस बार वनडे विश्व कप की ट्रॉफी के लिए मेजबान भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड समेत कुल 10 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। ग्रुप चरण में सभी 10 टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से खेलेंगी। अंक तालिका में शीर्ष चार में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
ICC World Cup 2023 में होंगे कुल 48 मुकाबले
पांच अक्तूबर से शुरू हो रहे आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 का आगाज गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को होगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों ही मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होंगे। विश्व कप के 13वें संस्करण में 10 टीमें ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। 10 टीमों के बीच कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। विश्व कप की शुरुआत से पहले प्रत्येक टीम 46 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयार होने के लिए दो अभ्यास मैच खेलेगी।
ICC World Cup 2023 टूर्नामेंट के दौरान 82.93 करोड़ रुपये की प्राइस मनी
आईसीसी इस टूर्नामेंट के दौरान लगभग 82.93 करोड़ रुपये (एक करोड़ अमरीकी डॉलर) विजेता टीमों के पुरस्कार पर खर्च करेगा। आईसीसी के अनुसार एकदिवसीय विश्व कप 2023 की विजेता टीम को 33.17 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 16.59 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर) से संतोष करना पड़ेगा।
ग्रुप राउंड में मैच जीतने पर भी पुरस्कार राशि दी जाती है। टीमों को प्रत्येक जीत के लिए 33.17 लाख रुपये (40,000 अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। ग्रुप स्टेज के अंत में जो टीमें नॉकआउट में पहुंचने में विफल रहेंगी, उनमें से प्रत्येक को 82.92 लाख रुपये (100,000 अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे।
किस राउंड में कितने रुपये मिलेंगे:
राउंड प्राइज मनी
- विजेता 33.17 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर)
- उप-विजेता 16.59 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर)
- सेमीफाइनल में हारने पर 6.63 करोड़ रुपये (800,000 अमेरिकी डॉलर)
- ग्रुप राउंड में बाहर होने पर 82.92 लाख रुपये (100,000 अमेरिकी डॉलर)
- ग्रुप राउंड में हर मैच जीतने पर 33.17 लाख रुपये (40,000 अमेरिकी डॉलर)