ICC World Cup 2023, Team India announced for World Cup 2023

India Squad for ODI World Cup 2023: एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने आज दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन 15 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया है, जो इस ICC वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया को 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि इस टीम में 27 सितंबर तक बदलाव किए जा सकते हैं। विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत की सरजमीं पर होना है।

भारतीय टीम में ओपनर की भूमिका रोहित और शुभमन गिल निभाएंगे। ईशान किशन बैकअप ओपनर होंगे। हालांकि, उन्हें मध्यक्रम में भी मौका मिल सकता है। वहीं, मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भारतीय टीम का दारोमदार संभालेंगे। सूर्यकुमार यादव भी टीम में शामिल हैं। किसी के चोटिल होने पर उन्हें मौका मिल सकता है। विकेटकीपर के लिए भारत के पास दो विकल्प हैं। राहुल और ईशान पर इसकी जिम्मेदारी होगी। ऑलराउंडर के तौर पर चार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इनमें हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी कुलदीप यादव के अलावा जडेजा और अक्षर के पास रहेगी।

युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और संजू सैमसन  तथा युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को इस टीम में जगह नहीं मिल पाई।

India Squad for ODI World Cup 2023:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर. आज घोषित की गयी टीम में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव

भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। यह मैच आठ अक्तूबर को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। 2019 की तरह इस बार भी वनडे विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। सभी 10 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

ICC Cricket World Cup के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

  • 8 अक्‍टूबर, भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया – चेन्‍नई
  • 11 अक्‍टूबर, भारत बनाम अफगानिस्‍तान – दिल्‍ली
  • 15 अक्‍टूबर, भारत बनाम पाकिस्‍तान – अहमदाबाद
  • 19 अक्‍टूबर, भारत बनाम बांग्‍लादेश – पुणे
  • 22 अक्‍टूबर, भारत बनाम न्‍यूजीलैंड – धर्मशाला
  • 29 अक्‍टूबर, भारत बनाम इंग्‍लैंड – लखनऊ
  • 2 नवंबर, भारत बनाम क्‍वालीफायर – मुंबई
  • 5 नवंबर, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता
  • 11 नवंबर, भारत बनाम क्‍वालीफायर – बेंगलुरु