ajankya rahane jasprit bumrah

भारत और वेस्ट इंडीज की बीच एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 318 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। रनों के लिहाज से विदेशी धरती पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2017 में भारत ने श्रीलंका को 307 रनों से हराया था। इसी के साथ भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

एंटीगा टेस्ट के चौथे दिन भारत ने वेस्ट इंडीज के सामने जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य रखा था। परन्तु जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और शम्मी की पेस बैटरी के आगे मेजबान टीम चाय काल के कुछ ही देर बाद मात्र 100 रनों पर सिमट गई। मैच के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज के 5 बल्लेबाजों को आउट कर टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में 5 विकेट झटकने वाले इशांत शर्मा ने भी उनका अच्छा साथ दिया। इशांत ने 3 जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। एक समय वेस्ट विंडीज ने अपने नौ विकेट सिर्फ 50 रनों पर खो दिए थे। आखिरी विकेट के लिए कीमर रोच और मैगुअल कमिंस के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी ने स्कोर 100 तक पहुंचाया।

मैच का मुख्य आकर्षण अजिंक्य रहाणे की सेंचुरी रही। पहली पारी में शानदार 81 रन बनाने वाले रहाणे ने दूसरी पारी में शानदार सेंचुरी लगाई। जिसके चलते भारत ने अपनी दूसरी पारी पारी सात विकेट पर 343 रन बनाकर समाप्त घोषित की। रहाणे ने युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी (93) के साथ पांचवें विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी बनाई। रहाणे ने पिछले दो साल में पहला और कुल दसवां शतक बनाया। हालाँकि हनुमा विहारी अपना पहला शतक बनाने से चूक गए। अजिंक्य रहाणे शानदार खेल के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

स्कोर बोर्ड

भारत: पहली पारी 297/10 (96.4 ओवर),

दूसरी पारी 343/7(112.3 ओवर)

वेस्टइंडीज: पहली पारी 222/10 (74.2 ओवर),

दूसरी पारी & 100/10(26.5 ओवर)

मैन ऑफ़ द मैच: अजिंक्य रहाणे (पहली पारी में 81, दूसरी पारी में 102 रन)