india-New-Zealand

न्यूजीलैंड और भारत के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व खेल मैदान में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की युवा जोड़ी पारी की शुरुआत करने उतरी। परन्तु न्यूजीलैंड की धारदार गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आये। टिम साउदी ने पृथ्वी शॉ को आउट कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया, उसके बाद न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू कर रहे युवा आलराउंडर काइल जैमिसन ने अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और हनुमाविहारी को आउट कर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. इसके बाद सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल के साथ उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को सँभालने की कोशिश की परन्तु इसीबीच ट्रेंट बोल्ट ने मयंक अग्रवाल को आउट कर एक बार फिर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। अजिंक्य रहाणे का साथ निभाने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहुंचे परन्तु इसके बाद बारिश ने मैच में लगातार खलल डाला। चायकाल के बाद लगातार बारिश की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और पहले दिन का खेल खत्म करना पड़ा। पहले दिन सिर्फ 55 ओवर का ही खेल हो पाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत की तरफ से उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (38) और ऋषभ पंत (10) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।

टीम इंडिया: पहले दिन का स्कोरकार्ड 122/5 (55.0 ov)

बल्लेबाजRB4s6sSR
Prithvi Shaw b Tim Southee16182088.89
Mayank Agarwal c Jamieson b Boult34845040.48
Pujara c Watling b Jamieson11421026.19
Virat Kohli c Taylor b Kyle Jamieson270028.57
Ajinkya Rahane Batting381224031.15
Hanuma Vihari c Watling b Jamieson7201035.00
Rishabh Pant* Batting10371027.03

To Bat – Ravichandran Ashwin, Mohammed Shami, Ishant Sharma, Jasprit Bumrah

Fall of Wickets – 16-1 (Prithvi Shaw 4.2), 35-2 (Cheteshwar Pujara 15.3), 40-3 (Virat Kohli 17.5), 88-4 (Mayank Agarwal 34.3), 101-5 (Hanuma Vihari 41.1)

BOWLERSOMRWECON
Tim Southee1442711.93
Trent Boult1424413.14
Colin de Grandhomme1151201.09
Kyle Jamieson1423832.71
Ajaz Patel22000.00