Under 19 World Cup 2022: अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने वेस्टइंडीज गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर कोरोना का कहर बरपा है। वर्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया के कप्तान यश ढुल, उप कप्तान शेख रशीद के अलावा चार खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। सभी खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है। जिसके चलते उन्हें आज आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप बी मैच में बाहर रहने को बाध्य होना पड़ा। ढुल और रशीद के अलावा बल्लेबाज आराध्य यादव, वासु वत्स, मानव परख और सिद्धार्थ यादव भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके कारण भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ बामुश्किल 11 खिलाड़ियों को उतार पाई।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘भारत के तीन खिलाड़ी कल पॉजिटिव पाए गए और उन्हें पहले ही आइसोलेशन में भेज दिया गया था। सुबह मैच से पहले हमारे कप्तान और उप कप्तान भी रेपिड एंटीजेन परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए जो निर्णायक नहीं था। इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें मुकाबले से हटा दिया गया। इन खिलाड़ियों में कप्तान यश ढुल और उप कप्तान शेख रशीद भी शामिल हैं। अब हमारे पास सिर्फ 11 खिलाड़ी उपलब्ध हैं और छह खिलाड़ी पृथकवास में हैं। कप्तान ढुल की गैरमौजूदगी में निशांत सिंधू टीम की अगुआई कर रहे हैं। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 45 रनों से हराया था।
India captain Yash Dhull, five other players test positive for COVID-19 at ICC Under-19 cricket World Cup in West Indies: BCCI official
— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2022