rohit-sharma

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच T-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज सीडन पार्क, हेमिल्टन में खेला गया. सुपर ओवर में गए इस रोमांचक मैच को रोहित शर्मा ने आखिरी दो गेंदों में लगातार 2 छक्के टांगकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिला दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को लगातार 3 मैचों में हराकर पहली बार न्यूजीलैंड में T-20 श्रृखला जीत ली है. टीम इंडिया 5 मैचों की श्रृंखला में 3-0 सीगे है.

हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की 65 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 179 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया. जवाब में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बना सकी. न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रनों की जरुररत थी. एक समय जब लग रहा था कि न्यूजीलैंड यह मैच आसानी से जीत लेगा, तभी कप्तान केन विलियमसन 95 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। विलियमसन ने 48 गेंद की अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। उस समय न्यूजीलैंड को जीत के लिए 3 गेंदों में मात्र 2 रनों की आवश्यकता थी. परंतु न्यूजीलैंड केवल 1 ही रन बना सका. और इस तरह यह रोमांचक मैच टाई होकर सुपर ओवर में पहुँच गया.

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बुमराह के ओवर में 17 रन बनाकर टीम इंडिया को 6 गेंदों में 18 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया की तरफ से हिटमैंन रोहित शर्मा और केएल राहुल बैटिंग के लिए आये. शुरू की 4 गेंदों में दोनों बल्लेबाज केवल 8 रन ही बना पाए. और इस तरह आखिरी 2 गेंदों में 10 रन जरुरत थी. भारतीय फैन्स ने लगभग उम्मीद छोड़ दी थी, परन्तु हिटमैंन रोहित शर्मा ने टिम सऊदी की आखिरी 2 गेंदों में लगातार दो छक्के जड़ते हुए यह रोमांचक मैच भारत की झोली में डाल दिया. रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

न्यूजीलैंड ने सुपरओवर में बनाए 17 रन
पहली गेंद – बुमराह ने विलियमसन को गेंद डाली 1 रन बना
दूसरी गेंद- बुमराह की गेंद पर गप्टिल ने एक रन लिया
तीसरी गेंद- बुमराह की गेंद पर विलियम्सन ने छक्का मारा
चौथी गेंद- बुमराह की गेंद पर विलियम्सन ने चौका मारा
पांचवीं गेंद- बुमराह की गेंद पर विलियम्सन ने बाई का एक रन लिया
छठी गेंद- बुमराह की गेंद पर गप्टिल ने चौका मारा

भारत ने 20 रन बनाकर जीता मैच
पहली गेंद – टिम साउदी ने रोहित को गेंद डाली, 2 रन बने
दूसरी गेंद- टिम साउदी ने रोहित को गेंद डाली, एक रन बना
तीसरी गेंद- टिम साउदी ने गेंद डाली, राहुल ने चौका मारा
चौथी गेंद- टिम साउदी ने गेंद डाली, एक रन बना
पांचवीं गेंद- टिम साउदी ने गेंद डाली, रोहित ने छक्का मारा
छठी गेंद- टिम साउदी ने गेंद डाली, रोहित ने छक्का मारा