मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। श्रेयस ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुम्बई की ओर से सिक्किम के खिलाफ आतिशी पारी खेलते हुए मात्र 55 गेंदों में 147 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने मात्र 38 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अपनी इस आतिशी पारी के दौरान अय्यर ने 15 छक्के और 7 चौके लगाए। टी20 क्रिकेट इतिहास में यह चौथा सबसे तेज शतक है। टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रेकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं। क्रिस गेल ने आईपीएल में मात्र 30 गेंदों में शतक लगाया था। टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली की ओर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में बनाया था।
इंदौर में खले गए आज के मैच में मुम्बई ने श्रेयस अय्यर की आज की पारी की बदौलत 20 ओवरों में 4 विकेट पर 258 रन बनाए। जवाब में सिक्किम की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 104 रन ही बना सकी। इस तरह मुंबई ने इस मैच में 154 रनों की बड़ी जीत हासिल की।