Indian women's team reached World Cup cricket final

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम का अब तक का सफर शानदार रहा है। टीम इंडिया की महिला ब्रिगेड अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला महिला टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय महिला टीम ने ग्रुप मैचों में शानदार प्रदर्शन कर (सभी मैच जीतकर) कुल 8 अंक अर्जित किये है। जबकि इंग्लैंड के 4 मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ 6 अंक है। इसी के चलते भारतीय महिला टीम को पहली बार विश्व कप के फाइनल में प्रवेश मिल गया है। महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न में खेला जाएगा। विश्व कप सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। हालाँकि बारिश के चलते यह मैच भी देर से शुरू हो रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। इस मैच को जीतने वाली टीम 8 मार्च को मेलबर्न में भारतीय टीम के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी।