Women U19 T20 World cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। रविवार को मलेशिया के बयूमास ओवल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों ने 20 ओवर में मात्र 82 रन पर समेट दिया। जवाब में टीम इंडिया ने गोंगाड़ी त्रिशा की विस्फोटक पारी की बदौलत 11।2 ओवर में एक विकेट गंवाकर नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। गोंगाड़ी त्रिशा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए।
महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी और पहले ही संस्करण में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। तब टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा रही थीं। अब दो साल बाद टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है।
गोंगाडी त्रिशा बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाली गोंगाडी त्रिशा ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब पर भी अपना कब्जा जमाया। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने गेंद और बल्ले से धमाल मचाया और 309 रन बनाने के साथ-साथ 7 विकेट लेकर अपनी टीम को लगातार दूसरी बार खिताब जिताया।
फाइनल मुकाबले में भी गोंगाडी त्रिशा ने पहले गेंदबाजी में महत्वपूर्ण 3 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 44 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। त्रिशा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।