pramod-bhagat-paralympics

Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक का 11वां दिन भारत के लिए स्वर्णिम दिन साबित हो रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने आज अभी तक दो स्वर्ण समेत चार मेडल जीत लिए हैं. आज सुबह सबसे आपले भारतीय पैरा शूटर मनीष नरवाल ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा एसएच-1 स्पर्धा में देश को गोल्ड मेडल दिलवाया जबकि इस स्पर्धा का रजत पदक भी भारत के ही सिंहराज ने जीता।

इसके अलावा पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीतकर भारत को आज का दूसरा स्वर्ण पदक दिलवाया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने खिताबी मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर के ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी डेनियल बेथल को सीधे सेटों में हरा दिया। प्रमोद ने उम्मीद के अनुरूप शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 21-14 और दूसरा 21-17 से जीता। इस स्पर्धा का कांस्य पदक पर उत्तराखंड के मनोज सरकार ने कब्जा जमाया। उत्तराखंड के अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार ने जापान के देयसुख को हराकर कांस्य पदक हासिल किया है। मनोज ने प्लेऑफ (कांस्य पदक) मुकाबले में जापान के दइसुके फुजिहारा को सीधे सेटों में 22-20, 21-13 से हराया।

वहीँ आज  भारत के एक और पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई भी एसएल-4 सिंगल्स स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के खिलाड़ी सेतियावान फ्रेडी को हराया। इसके अलावा  कृष्णा नागर भी फाइनल में पहुंच गए हैं।