ISSF World Cup,वर्ल्ड कप शूटिंग में सरबजोत सिंह ने जीता गोल्ड मेडल

ISSF World Cup : आईएसएसएफ विश्व कप में भारत के सरबजोत सिंह और वरुण तोमर ने देश के लिए दो मेडल जीते। दोनों मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में आए हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में खेले जा रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में सरबजोत ने अजरबैजान के रुस्लान लुनेव को 16-0 से हराकर 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता वहीं वरुण तोमर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। सरबजोत सिंह हरियाणा के जिला अंबाला के रहने वाले हैं। जबकि ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले वरुण तोमर बागपत के रहने वाले हैं।

21 साल के सरबजोत सिंह टीम और मिश्रित में जूनियर विश्व चैंपियन रह चुके हैं। सरबजोत सिंह ने क्वालिफाइंग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 585 का स्कोर किया था। वो इसके दम पर रैंकिंग राउंड में पहुंचे। 19 साल के वरुण तोमर ने 579 का बेहतरीन स्कोर किया था। तोमर क्वालिफाइंग में 8वें स्थान पर रहकर रैंकिंग राउंड में पहुंचे।

सरबजोत सिंह ने रैंकिंग राउंड में भी शानदार प्रदर्शन किया। सिंह ने 253।2 का स्कोर किया और टॉप पर रहे। अजरबैजान के शूटर ने 251।9 का स्कोर किया। वरुण तोमर ने 250।3 का स्कोर किया और तीसरे नंबर पर रहे। तोमर ने पिछले काहिर विश्व कप में सरबजोत को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। नए रुल के अनुसार पहले दो स्थान पर रहने वाले शूटरों के बीच फाइनल हुआ, जिसमें एक निशाने के दो अंक होते हैं। पहले जो 16 अंक बनाता है वो विजेता बनता है।

शूटिंग वर्ल्ड कप में 33 देशों के 325 शूटर भाग ले रहे हैं। इन देशों में इजरायल, अमेरिका, जर्मनी, जापान, चीन, चेक रिपब्लिक, ब्राजील, अजरबैजान, बांग्लादेश, हर्जेगोविना, बोस्निया, डेनमार्क, फ्रांस, ब्रिटेन, ईरान, कजाकिस्तान, हंग्री, किर्गिस्तान, कोरिया, लिथुआनिया, मालदीव, मेक्सिको, सऊदी अरब, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, उज्बेकिस्तान और स्वीडन शामिल हैं।

महिलाओं की प्रतिस्पर्धा में कोई मेडल नहीं आया। दिव्या सुब्बाराजू रैंकिंग राउंड में पहुंचीं, लेकिन मेडल नहीं जीत सकीं। रिद्म सांगवान और मनु भाकर भी 13वें और 16वें नंबर पर रहीं। चीन की ली जुई ने गोल्ड, वेई कियान ने ब्रॉन्ज और जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप ने सिल्वर मेडल जीता।