Khairaling mela khel pratiyogita: खैरालिंग महादेव मेले के तहत ग्राम सभा सांगुड़ा के खेल मैदान पवेथा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम महड़ ने जीत ली है। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में महड़ की टीम ने मलाऊं को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को खैरालिंग मेले के दूसरे दिन यानी 7 जून को ट्रॉफी भेंट की जाएगी।
25 मई से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 18 गाँवों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन आज दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला गया। पहला सेमीफाइनल सूला-1 और महड़ के बीच खेला गया। जिसमे महड़ की टीम ने सूला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीँ दूसरा सेमीफाइनल मलाऊं और गिदरासू के बीच खेला गया। जिसमे मलाऊं की टीम ने गिदरासू की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इस तरह मलाऊं और महड़ के बीच इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में मलाऊं की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए। जवाब में महड़ की टीम ने मात्र 6 ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर इस प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया। प्रतियोगिता में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले महड़ के खिलाडी गोलू को मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया।
जय खैरालिंग मेला समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी ने बताया कि कल यानी 01 जून से वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। वॉलीबाल की प्रतियोगिता में ग्राम स्तर की टीमें ही प्रतिभाग कर रही है। इसके अलावा दो दिवसीय मेले के अंतिम दिन (7 जून को) विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी, सचिव विवेक नेगी समेत कई कार्यकर्त्ता एवं दर्शक मौजूद थे।