Pakistan reached the final of T20 World Cup

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आज न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है। ‌ अबदूसरे सेमीफाइनल में कल भारत अगर इंग्लैंड को हरा देता है तो, एक बार फिर टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। ‌जिसे देखने के लिए भारत, पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‌बता दें कि पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में 153 का टारगेट चेज कर रही पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। अब उसका मुकाबला भारत व इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल-2 की विजेता टीम से होगा। पाकिस्तान के लिए एक बार फिर उनकी सबसे भरोसेमंद जोड़ी यानी बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान ने कमाल किया। पूरे टूर्नामेंट में दोनों संघर्ष करते रहे लेकिन सेमीफाइनल में कमाल कर दिया और शतकीय साझेदारी की। इसके बाद मैच में न्यूजीलैंड की वापसी मुश्किल रही।

न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 152 का स्कोर बनाया था। न्यूजीलैंड को पहले ओवर में की गई गलती भारी पड़ी। जब बोल्ट की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के विकेट कीपर डेवोन कॉनवे ने बाबर का कैच छोड़ दिया। तब बाबर आजम का खाता भी नहीं खुला था। सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में कप्तान विलियमसन ने 46 रनों की पारी खेली। उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ 50 गेंदों पर 68 रन की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। डेरिल मिचेल ने 53 रन की पारी खेली। उन्होंने जिमी नीशम के साथ 22 गेंदों पर 32 रनों की साझेदारी की। जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया।