नई दिल्ली : भारतीय खेल प्रेमियों के लिए आज ख़ुशी का दिन है। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने ने आज वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने रविवार को स्विट्जरलैंड में खेली जा रही बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 के विमिंस सिंगल्स के फाइनल में जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को एकतरफा मुकाबले में 21-7 और 21-7 से हराते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही वह वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने सिंधु को बधाई दी है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनका यह पहला गोल्ड मेडल है. इससे पहले वह 2017 और 2018 में सिल्वर और 2013 व 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।
PV Sindhu beats Japan’s Nozomi Okuhara 21-7, 21-7; becomes 1st Indian to win BWF World Championships gold medal. (file pic) pic.twitter.com/SNHfvka84A
— ANI (@ANI) August 25, 2019