rohit-sharma hits 5 centuries

नई दिल्ली: हिट मैन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में 5 शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। रोहित ने आज श्रीलंका के साथ आखिरी लीग मैच में 94 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेलकर आईसीसी विश्व कप 2019 में अपना पांचवां शतक जड़ते हुए विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही रोहित शर्मा विश्व कप इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम था। संगकारा ने 2015 में 4 शतक लगाकर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। यही नहीं रोहित शर्मा ने अब तक इस विश्व कप में 5 शतक और 1 अर्धशतक के साथ कुल 647 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2019 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

विश्व कप 2019 में अपने आखिरी लीग मैच में आज टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए आखिरी लीग मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुम्बरा की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका का टॉप आर्डर चरमरा गया। एक समय मात्र 55 रनों पर श्रीलंका के 4 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। हालाँकि उसके बाद अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज (113) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका में निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 264 रन बनाए लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सलामी जोड़ी रोहित शर्मा (103) और केएल राहुल (111) के शानदार शतकों की बदौलत टीम इंडिया की 43.3 ओवर 3 विकेट के नुकसान पर 265 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया के 9 मैचों में 7 जीत 1 हार और 1 ड्रा के साथ 15 पॉइंट हो गए है।