sankul-khel-pratiyogita

श्रीनगर गढ़वाल: कोट ब्लॉक के अन्तर्गत बेसिक विद्यालयों की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को जीबी पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के खेल प्रांगण में आयोजित की गई। आयोजन की अध्यक्षता श्रीमती अनीता उनियाल प्रधानाध्यापिका द्वारा किया गया. मंच संचालन रोशन डोगरा एवं प्रदीप कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर गत वर्ष की चैंपियन ईशा राणा द्वारा छात्रों को खेल शपथ दिलाई गई. खेलकूद प्रतियोगिता में संकुल के 12 प्राथमिक एवं 4 जूनियर हाई स्कूलों ने प्रतिभाग किया. आयोजन में ललित बिष्ट, राजेंद्र कुमार, सुदर्शन पुंडीर, आशा नेगी, दुर्गावती शाह, रीना आर्य, चंद्र किशोरी आदि ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई. मधु रावत, मीना बिष्ट, जयंती, यशवंती राणा, उषा रौथाण, पूजा, कुसुम, सुषमा एवं शशि मेवाड़ आदि का विशेष सहयोग रहा.sankul-khel-pratiyogita

सभी विजेता छात्रों को पदक देकर सम्मानित किया गया. सफल आयोजन के लिए संकुल समन्वयक भूपेंद्र रावत ने सभी अभिभावकों एवं अध्यापक/अध्यापिकाओं का आभार प्रकट करते हुए आगामी 30-31 अगस्त को विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी.sankul-khel-pratiyogita

प्राथमिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार विजेताओं के नाम

  1. रा.जू.हाई स्कूल जामलाखाल- प्रथम शिवम 50 मीटर, 100 मीटर, 400 मीटर, रा.प्रा.वि. जामलाखाल- प्रथम
  2. सागर 200 मीटर रा.प्रा.वि. चराकोट- प्रथमं
  3. कुमारी इशिका 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रा.प्रा.वि. चराकोट- प्रथमं
  4. कुमारी अंजली लंबी कूद (बालिका वर्ग) रा.प्रा.वि. जामलाखाल- प्रथम
  5. शिवम लंबी कूद (बालक वर्ग) रा.प्रा.वि. जामलाखाल- प्रथम
  6. कुमारी सलोनी सुलेख हिंदी में प्रा.वि. सल्डा- प्रथम
  7. कुमारी शीतल सुलेख अंग्रेजी में प्रा.वि. सल्डा- प्रथम
  8. सागर मानचित्र प्रतियोगिता में प्रा.वि. वीरपाल-प्रथम
  9. अन्याक्षारी एवं लोकनृत्य में प्राथमिक सल्डा- प्रथम

सबजूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार विजेताओं के नाम

  1. गौरव कुमार- रा.जू.हा. स्कूल कंडीवट, 100मीटर, 200 मीटर में प्रथम
  2. राहुल- उ.प्रा.वि. सल्डा, 400 मीटर में प्रथम
  3. कुमारी ईशा राणा रा.उ.प्रा.वि. जामलाखाल- 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर में प्रथम
  4. गौरव कुमार- रा.जू.हा. स्कूल कंडीवट लंबी कूद (बालक वर्ग) में प्रथम
  5. कुमारी ईशा राणा- रा.जू.हा. स्कूल जामलाखाल, लंबी कूद (बालक वर्ग) में प्रथम
  6. कुमारी तनिषा- रा.जू.हाई स्कूल जामलाखाल, सुलेख (हिंदी) प्रतियोगिता में प्रथम
  7. शौर्य- रा.जू.हाई स्कूल सल्डा, सुलेख (अंग्रेजी) प्रतियोगिता में प्रथम
  8. गौरव कुमार- रा.जू.हा. स्कूल कंडीवट,मानचित्र प्रतियोगिता में प्रथम
  9. अन्याक्षारी, व्यायाम प्रदर्शन एवं लोकनृत्य में रा.जू.हाई स्कूल जामलाखाल- प्रथम
  10. समूहगान (देश गान) में राजकीय जूनियर हाईस्कूल पंचुर प्रथम