Sports College Dehradun became the winner

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर के श्रीकोट स्थित सीडीएस बिपिन रावत स्टेडियम में आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के नाम रही। प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले खेले गए।  पहला सेमीफाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और नैनीताल के बीच खेला गया। जिसमे स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने नैनीताल को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा सेमीफाइनल जनपद पौड़ी तथा जनपद पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में दोनों टीमों के बीच अंतिम क्षण तक कड़ा मुकाबला हुआ, परन्तु कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हुई। अंत में पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों को 5-5 मौके दिए गए। जिसमें पिथौरागढ़ की टीम 4-3 से मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई।

प्रतियोगिता का फाइलन मैच स्पोटर्स कॉलेज देहरादून और जनपद पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। फाइनल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहला हाफ गोल रहित रहा। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने गोल दागने के लिए एक दूसरे पर जोरदार अक्टैक किये परन्तु अंतिम क्षणों तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। जिसके बाद यह मुकाबला भी पेनाल्टी शूटआउट में पहुंच गया। पेनल्टी शूटआउट में 5-5 शूट में एक बार फिर से दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रही। जिसके बाद सडन डेथ में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की टीम ने 2-1 से मुकाबला जीतकर इस प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया।

समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ पुष्पेंद्र सिंह एचओडी फॉरेंसिक मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, विशिष्ट अतिथि इंजीनियर सत्यजीत खंडूरी ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को पारितोषिक एवं ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर कुलदीप ठाकुर स्पोर्ट्स ऑफिसर एनआईटी भी मौजूद थे। प्रतियोगिता संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक खिर्सू, अश्वनी रावत ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन कर स्मृति चिन्ह भेंट किए।

मंयक गोल्ड़न बूट, मोहित चंद उत्कृष्ट खिलाड़ी, रोहित जोशी बेस्ट गोलकिपर

प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के मोहित चंद को उत्कृष्ट खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। जबकि स्पोटर्स कॉलेज देहरादून के रोहित जोशी को बेस्ट गोलकिपर और स्पोटर्स कॉलेज देहरादून के मंयक को गोल्ड़न बूट के खिलाफ से नवाजा गया। इस मौके पर एनआईटी उत्तराखंड़ के स्पोटर्स आफिसर कुलदीप ठाकुर, खंड़ शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत सहित आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने दोनों टीमों को के चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दी। ब्लाक के सभी शारीरिक शिक्षक जिनके प्रयास से यह शानदार प्रतियोगिता संपन्न हुई, उनमें ब्लॉक क्रीडा समन्वयक जयकृत भंडारी, दलबीर सिंह शाह, गजपाल नेगी, दुर्गेश बर्त्वाल, दीवान सिंह रावत, रामेश्वर रावत, मुकेश कुमार, पूजा जोशी, संध्या भंडारी, विकास पांथरी, विवेक कप्रवाण, ब्लॉक खिर्सू के प्रधानाचार्य सरोप सिंह मेहरा, अवधेश मणि, राजेंद्र प्रसाद किमोठी, जेपी डिमरी, जगपाल चौहान,  रत्नाकर घिल्डियाल, महेंद्र सिंह नेगी, कृपाल सिंह पटवाल, नीरज नैथानी, मातवर सिंह कुंवर आदि मौजूद थे।

लेखा में जसपाल सिंह गुंसाई, राकेश कंडारी, कैलाश पुंडीर, केदार लखेड़ा, शरद रावत, वंदना रावत, हरेन्द्र कुमार, डा शिवराज रावत, मनोज रावत, देवकी नंदन बहुगुणा, अब्बल सिंह पुंडीर, दीपक रावत, अखिलेश शंकर कैंथोला रहे।

इस अवसर बवीता रावत, मृदुला गुजराल, रचना सिरस्वाल, वर्षा माधुरी रमोला, जगदीश चौंकियाल, प्रियंक रडोला, सतीश कंडारी, प्रभात पुंडीर, बलराज सिंह गुसाई, मेहरबान भंडारी आदि रहे।

आफिशियल की भूमिका में विनोद नेगी, महिपाल लिंगवाल, अजय जैन, योगेन्द्र पटवाल, सुरेन्द्र नेगी, राकेश बलोदी, विरेन्द्र विष्ट, कमल उप्रेती, सुनील रावत, विवेक कपरवाण, मुकेश कुमार, ललित विष्ट, दर्शन सिंह रावत, सुरेन्द्र रावत, राजेश रावत, शैलेंद्र सिंह, जगमोहन बिष्ट,  मनिनंदर लगेला, वेट प्रकाश वेदवाल, देवेन्द्र सिंह भंडारी, प्रवीण बिष्ट, मुकेश काला, अरविंद नेगी आदि रहे।