श्रीनगर गढ़वाल: जीएनटीआई मैदान श्रीनगर गढ़वाल में खिर्सू ब्लॉक की बेसिक स्कूलों की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन पर विजयी छात्रों/छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक वर्ग में मार्डन जूनियर हाईस्कूल श्रीनगर गढ़वाल के नूर अहमद ने 100 मीटर, 200 मीटर एंव लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए एक बार फिर से चैम्पियनशिप अपने नाम की। साथ ही सव जूनियर वर्ग में कुमारी नैन्सी बडथ्वाल स्वामी ओंकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली ने 200 मीटर, 400 मीटर एंव 600 मीटर की दौड में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चैम्पियनशिप अपने नाम की। विजेता छात्रों को सम्मानित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी खिर्सू, प्रेमलाल भारती ने बच्चों को आगामी जिला प्रतियोगिता की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं टीम गेम के लिए चयनित छात्र जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता (मिनी गढदेवा) दिनांक 7 सितंबर से 9 सितंबर 2019 तक शहीद जसवंत सिंह रांसी स्टेडियम पौड़ी में प्रतिभाग करेंगे। अंतिम दिवस के खेल परिणाम निम्न है।
बालिका प्राथमिक 100 मीटर दौड़ में कुमारी अक्षिता भट्ट (भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल घस्यिमहादेव) ने प्रथम, कामिनी (राजकीय प्राथमिक विद्यालय कमेडा) द्वितीय एवं हिमानी रावत (राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमराडा) तृतीय स्थान हासिल किया. 50 मीटर दौड़ में कुमारी रिया (सरस्वती शिशु मंदिर श्रीकोट गंगानाली) प्रथम, कुमारी ज्योति (सरस्वती शिशु मंदिर श्रीकोट गंगानाली) द्वितीय एंव कुमारी तानिया रावत (राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठगी) तृतीय स्थान पर रहे। वहीँ 200 मीटर दौड़ कुमारी ज्योति (सरस्वती शिशु मंदिर श्रीकोट गंगानाली) प्रथम, कुमारी रिया (सरस्वती शिशु मंदिर श्रीकोट गंगानाली) द्वितीय, कुमारी आयशा (भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल घस्यिमहादेव) तृतीय स्थान पर रही. सव जूनियर वर्ग बालिका प्रतियोगिता 100 मीटर दौड़ में कुमारी प्राची कठैत (ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली) प्रथम कुमारी सान्या घिल्डियाल (ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली) द्वितीय तथा कुमारी दीपाली (राजकीय जूनियर हाईस्कूल दत्ताखेत) तृतीय स्थान पर रहे. 200 मीटर दौड़ में कुमारी नैन्सी (स्वामी ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट) द्वितीय, गोला फेंक में कुमारी प्रियांशा (स्वामी ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली) प्रथम, कुमारी अंशिका (स्वामी ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली) द्वितीय स्थान पर रही. कबड्डी व खो-खो में डांग संकुल का दबदबा रहा वही व्यायाम प्रदर्शन में राजकीय आर्दश जूनियर हाईस्कूल चमराडा खिर्सू प्रथम रहा.
खेल परिणाम प्राथमिक बालक वर्ग
तन्मय (शिशु मंदिर श्रीकोट गंगानाली) प्रथम, नितिन (भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल घस्यिमहादेव) द्वितीय, राहुल (मार्डन जूनियर हाईस्कूल श्रीनगर) तृतीय.
100 मीटर दौड़ में नूर अहमद (मार्डन जूनियर हाईस्कूल श्रीनगर गढ़वाल) प्रथम, तन्मय नेगी (शिशु मंदिर श्रीकोट गंगानाली) द्वितीय करण (राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीसेरा) तृतीय. 200 मीटर दौड़ नूर अहमद (मार्डन जूनियर हाईस्कूल श्रीनगर गढ़वाल) प्रथम, नितिन (भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल घस्यिमहादेव) द्वितीय एवं रितिक (शिशु मंदिर श्रीकोट गंगानाली) तृतीय स्थान पर रहे.
खेल परिणाम सव जूनियर बालक वर्ग
दींपांशु नेगी (ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली) प्रथम, सुमित (मार्डन जूनियर हाईस्कूल श्रीनगर) द्वितीय, लक्की (स्वामी ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट) तृतीय. गोला फेंक में मोहित बिष्ट (आर्दश जूनियर हाईस्कूल चमराडा) प्रथम, लक्की (स्वामी ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली) द्वितीय, सुनील (स्वामी ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली) तृतीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल धर्मेन्द्र कैन्तुरा, संजय कठैत, नवीन नेगी, केशर कोठियाल, विपिन गौतम, रेनू भट्ट, रेखा नेगी, मुकेश काला, मनोज नौडियाल, विनोद ध्यानी, प्रकाश रावत, जय दयाल चौहान, आनन्द पंवार, उमा पुरी, चन्द्र मोहन बिष्ट, अनिता गुसाई, बृजमोहन मेवाड़, मुकेश गौतम आदि रहे. कार्यक्रम का संचालन महेश गिरि, रश्मि गौड़ एवं यशोदा पोखरियाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.