T20 World Cup, Team India beat Bangladesh

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज खेले गए मैच में भारत ने बांग्लादेश पर रोमांचक जीत दर्ज की। बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी की और उसके बाद मैच को 5 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में लगभग टिकट पक्का हो गया है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 185 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश आने की वजह मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। जिसके बाद मैच में डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ। और  बांग्लादेश के लिए टारगेट 16 ओवर में 151 रन कर दिया गया । बारिश आने तक भारत बैकफुट पर था, लेकिन ब्रेक से लौटते ही टीम इंडिया के बॉलर्स ने ऐसा कहर बरपाया कि बांग्लादेश वापसी नहीं कर पाया। और बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी।

आखिरी ओवर में बांग्लादेश को मैच जितने के लिए  20 रनों की जरुरत थी. परन्तु टीम इंडिया के लिए इस जीत के स्टार रहे युवा तेजगेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बनाने दिए। अर्शदीप सिंह की दमदार बॉलिंग की वजह से भारत ने बांग्लादेश को पांच रन से हरा दिया है।

भारत अब सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर चुका है। विराट कोहली ने अपनी पारी में 44 बॉल में  64 रन बनाए। इसमें उनके नाम 8 चौके और एक छक्का लगाया। विराट कोहली ने आखिरी के ओवर्स में अपने स्ट्राइक रेट को तेजी से बढ़ाया। विराट कोहली अब इस टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, चार मैच में उनके नाम 220 रन हो गए हैं। कोहली के अलावा भारत के लिए केएल राहुल ने 32 गेंद पर 50 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन छह गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल सात-सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या ने पांच और रोहित शर्मा ने दो रन बनाए। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने तीन और शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए।