उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल की तान्या पुरोहित आईपीएल-2020 में एंकरिंग करेंगी

Tanya Purohit IPL 2020 : दुनिया के सबसे बड़े टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट, इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का कल यानी 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आगाज हो रहा है। शनिवार से शुरू हो रही आईपीएल-2020 में श्रीनगर गढ़वाल की तान्या पुरोहित एंकरिंग करती नजर आएंगी। स्टार स्पोर्ट्स ने उन्हें लंबी चयन प्रक्रिया के बाद फीमेल एंकरिंग टीम में शामिल किया है। हालांकि तान्या का चयन बीते फरवरी माह में हो गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से आईपीएल प्रतियोगिता टल गई थी। बतादें कि तान्या पुरोहित इससे पहले सीपीएल (कैरिबियन प्रीमियर लीग) में भी एंकरिंग कर चुकी हैं।

मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के अगस्तमुनि ब्लॉक के क्वीली गांव की तान्या पुरोहित देश के प्रतिष्ठित पत्रकार दीपक डोभाल की पत्नी हैं। तान्या के पिता डॉ. डीआर पुरोहित गढ़वाल विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफेसर रहे हैं, तान्या ने गढ़वाल विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की थी।

04 वर्ष की बालावस्था से थियेटर में काम करती आई तान्या ने मॉडलिंग, फिल्मों व कई कार्यक्रमों में एंकरिंग कर चुकी हैं। और अब खेल जगत में तान्या का नाम आने पर उत्तराखंड वासियों में लहर ख़ुशी की हैं।