Squads for India tour of South Africa & Border-Gavaskar Trophy announced

Border-Gavaskar Trophy Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया एवं दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होने जा रही है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का एलान कर दिया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम आठ नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज में खेलती नजर आएगी। इस सीरीज के लिए मयंक यादव, शिवम दुबे और रियान पराग चयन चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख, आवेश खान, यश दयाल।