INDIA WON CHAMPIONS TROPHY FINAL: भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब जीत लिया है. दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. यह टीम इंडिया का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है. इससे पहले भारत ने 2002 सौरव गांगुली की कप्तानी और 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. अब ने 12 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में दुबई में धमाकेदार जीत के साथ इंडियन क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना तीसरा टाइटल जीता है. भारत ने 25 साल बाद न्यूजीलैंड से फाइनल में हार का हिसाब बराबर कर लिया है। न्यूजीलैंड ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था। कीवी टीम ने इसके अलावा 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता था।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कीवी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. भारतीय टीम ने 252 रनों के लक्ष्य का पीछा 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच को 4 विकेट से जीत लिया.
इस मैच में भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की शतकीय साझेदारी की और जीत की नींव रखी. रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 83 बॉल में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेली. गिल ने 50 बॉल में 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. विराट कोहली 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए.
श्रेयस अय्यर 62 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 48 रनों की पारी खेली. अक्षर पटेल 40 बॉल में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 29 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या भी 18 रन बनाकर चले गए. भारत ने केएल राहुल नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 6 रनों के साथ टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत दिला दी और भारत को लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीता दी. इससे पहले भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट हासिल किए.
इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और रचिन रविंद्र पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग 17 और फिर कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र 37 को पवेलियन भेजा. इन दोनों के बाद डेरिल मिशेल ने 101 गेंदों में 3 चौकों के साथ सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली. माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज रहे. उन्होंने 40 बॉल में 3 चौकें और 2 छक्कों के साथ 53 रनों की पारी खेली. इनके अलावा न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन 11, टॉम लैथम 14, ग्लेन फिलिप्स 34, और मिशेल सेंटनर 8 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हालिस किए.
रोहित बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेली और हिटमैन को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। रोहित ने फाइनल मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली
न्यूजीलैंड के आलराउंडर रचिन रविन्द्र ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का टाइटल
वहीं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के युवा ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द सीरीज का टाइटल दिया गया। रचिन ने इस सीरीज में 4 मैचों में 263 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी रहे। रचिन को सबसे ज्यादा रन बनाने का इनाम मिला और वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने में सफल रहे।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वाधिक रन (पारी)
747 रन – विराट कोहली (17)
701 रन – शिखर धवन (10)
665 रन – सौरव गांगुली (11)
661 रन – रोहित शर्मा (15)
627 रन – राहुल द्रविड़ (15)
Scoreboard
New Zealand Batting
Will Young lbw b Varun 15
Rachin Ravindra b Kuldeep Yadav 37
Kane Williamson c & b Kuldeep Yadav 11
Daryl Mitchell c Sharma b Sham 63
Tom Latham † lbw b Jadeja 14
Glenn Phillips b Varun 34
Michael Bracewell not out 53
Mitchell Santner run out (Kohli/†Rahul) 8
Nathan Smith not out 0
Extras (lb 3, w 13) 16
Total 251/7
Bowling O M R W
Mohammed Shami 9 0 74 1
Hardik Pandya 3 0 30 0
Varun Chakravarthy 10 0 45 2
Kuldeep Yadav 10 0 40 2
Axar Patel 8 0 29 0
Ravindra Jadeja 10 0 30 1
India (T: 252 runs from 50 ovs)
Batting R
Rohit Sharma (c) st †Latham b Ravindra 76 83
Shubman Gill c Phillips b Santner 31 50
Virat Kohli lbw b Bracewell 1 2
Shreyas Iyer c Ravindra b Santner 48 62
Axar Patel c O’Rourke b Bracewell 29 40
KL Rahul † not out 34 33
Hardik Pandya c & b Jamieson 18 18
Ravindra Jadeja not out 9 6
Extras (w 8) 8