team-india-head-coach

Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए नए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है। BCCI ने टीम इंडिया के नए हेड कोच पद के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक तौर पर विज्ञापन जारी किया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पद के लिए आवेदन 27 मई को शाम 6 बजे तक जमा किए जाने चाहिए। वर्तमान में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं। उनका कार्यकाल जून 2024 में समाप्त होने जा रहा है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह साफ कर चुके हैं कि अलग प्रारूपों के लिए अलग कोच नहीं होगा। ऐसे में तीनों प्रारूप के लिए सिर्फ एक कोच की तलाश होगी, जो 3.5 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी संभालेगा। द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। मुख्य कोच पद पर बने रहने के लिए उन्हें भी आवेदन करना होगा। जय शाह ने सोमवार को कहा कि चयन प्रक्रिया में आवेदनों की गहन समीक्षा, उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन शामिल होगा। बीसीसीआई ने सूचित किया कि उम्मीदवार को कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 एकदिवसीय मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए, या कम से कम दो साल की अवधि के लिए पूर्ण सदस्य टेस्ट प्लेइंग नेशन का मुख्य कोच रहा हो, या किसी एसोसिएट सदस्य/आईपीएल टीम या समकक्ष अंतर्राष्ट्रीय लीग/प्रथम श्रेणी टीमों का मुख्य कोच रहा हो, राष्ट्रीय ए टीमें, न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि के लिए; या उसके पास बीसीसीआई लेवल 3 प्रमाणन या समकक्ष होना चाहिए और आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

विदेशी हो सकता है टीम का नया कोच, बीसीसीआई की नजर फ्लेमिंग पर !

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और वर्तमान चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग को राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी बनाने पर विचार कर रहा है। हालाँकि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फ्लेमिंग वास्तव में इस पोस्ट के लिए आवेदन करते हैं या नहीं। गौरतलब है कि फ्लेमिंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले कोच हैं। फ्लेमिंग साल 2009 से चेन्नई सुपर किंग्स के कोच रहे हैं, सीएसके में उनका प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड भी उनके पक्ष में काम करने की संभावना है। उन्होंने दिखाया है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सफलता हासिल करने के लिए निरंतरता की जरूरत होती है। उनके पास सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से अच्छा करवाने की क्षमता है. यही वजह है कि उन्हें द्रविड़ की जगह लेने के लिए एक सही उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच पहले ही अनौपचारिक चर्चा हो चुकी है, हालांकि, उन्होंने सीएसके फ्रेंचाइजी छोड़ने के अपने इरादे के बारे में कुछ नहीं कहा है। 51 वर्षीय फ्लेमिंग ने दुनियाभर की अलग-अलग लीग में कोचिंग दी है। वह चार साल तक बिग बैश में मेलबर्न स्टार्स को कोच रहे हैं। फ्लेमिंग एसए20 में जॉबर्ग सुपर किंग्स और मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स के मुख्य कोच हैं। यह दोनों सीएसके की सिस्टर फ्रेंचाइजी हैं। वह द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव के हेड कोच हैं।

वीवीएस लक्ष्मण भी हो सकते हैं राहुल द्रविड़ का विकल्प !

भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए राहुल द्रविड़ अगर दोबारा आवेदन नहीं करते हैं तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड और दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण उनके सबसे बेहतर विकल्प के रूप में दिखाए दे रहे हैं। हालाँकि वीवीएस लक्ष्मण के अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग, गौतम गंभीर और जस्टिन लैंगर जैसे क्रिकेटर इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। अगर लक्ष्मण आवेदन करते हैं तो वह सबसे बड़े दावेदार होंगे। 49 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर बीते तीन वर्षों से एनसीए की कमान संभाल रहे हैं। भारत ए और अंडर-19 टीम भी उन्हीं की निगरानी से गुजरती हैं। द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वह भारतीय टीम के कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं।

गंभीर, सहवाग, जस्टिन लैंगर भी रेस में

इसके अलावा भारतीय टीम के नए कोच की रेस में पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर का नाम भी चल रहा है. गौतम गंभीर केकेआर और लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ बेहतरीन रणनीतिकार के रूप में उभरे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन बनाया, बीते दो सत्र में वह लखनऊ को प्लेऑफ तक ले गए। गंभीर का प्रबंधन कौशल शानदार रहा है। जस्टिन लैंगर अच्छे रणनीतिकार होने के साथ कड़े अनुशासन में रहने वाले कोच हैं। लैंगर ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें भारतीय टीम का कोच बनने पर विचार करने में कोई गुरेज नहीं है, लेकिन भारत का कोच बनना मानसिक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

कौन है प्रबल दावेदार

कुल मिलाकर यदि बीसीसीआई विदेशी कोच रखने के मूड में है तो फिर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और वर्तमान चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग सबसे मजबूत दावेदार है। और यदि बीसीसीआई भारतीय कोच को तरजीह देना चाहती है तो फिर इस पद के लिए वीवीएस लक्ष्मण सबसे मजबूत दावेदार हो सकते हैं।

नए कोच के सामने ये चुनौतियां

नया कोच एक जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक जिम्मेदारी संभालेगा। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 का भी आयोजन होगा। नए कोच के कार्यकाल की शुरुआत जुलाई में श्रीलंका में सफेद गेंद की सीरीज से हो सकती है। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। साल के अंत में भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है और पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। फिर 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा उस साल के मध्य में इंग्लैंड का दौरा भी करना है। 2026 में भारत और श्रीलंका टी20 विश्व कप की संयुक्त मेजबानी करेंगे और 2027 का वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में खेला जाना है। आने वाले कोच को भारत के दो दिग्गज विराट कोहली (35 साल) और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (37 साल) को भी संभालना होगा, जो करियर के अंतिम चरण में हैं।