mohamad-shami-newziland
photo courtesy cricinfo

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में लगातार तीसरे वनडे मैच में हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। सोमवार को न्यूजीलैंड के माउंट मोनगानुई में खेले गए टीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया ने मेजबान न्यूजीलैंड को 7 ओवर शेष रहते हुए 7 विकेट से आसानी से हरा दिया है। आज के मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। परन्तु टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के चलये मेजबान टीम 49 ओवरों में 243 रनों पर ढेर  हो गई। हालाँकि न्यूजीलैंड की ओर से मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज रॉस टेलर (93 रन) और टॉम लैथम (51 रन) की आकर्षक पारियां खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत की। हालांकि अच्छी लय में खेल रहे शिखर 28 रनों के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए। उसके बाद बल्लेबाजी के  लिए उतरे कप्तान विराट कोहली और रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने अपने अर्धशतक बनाये। रोहित शर्मा 77 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए जबकि विराट कोहली 74 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। उसके बाद अम्बाती रायडू 40 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 38 रनों की नाबाद पारी खेलकर जीत के साथ वापस लौटे। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत न्यूजीलैंड में 10 साल बाद द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की है। इससे पहले भारत ने 2009 में न्यूजीलैंड में सीरीज जीती थी।

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड 90 रन से हराया