india-New-Zealand-cricket-m

नोएडा: ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में हराकर कर लौटी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे का भी जीत के साथ शानदार आगाज किया है। बुधवार को नेपियर में खेले गए पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर दौरे की शानदार शुरुआत की है। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। परन्तु उनका यह निर्णय टीम के लिए घातक सिद्ध हुआ। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल को क्लीनबोल्ड कर दिया। शमी यहीं नहीं रुके और उन्होंने अपने दूसरे ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को भी क्लीनबोल्ड कर न्यूजीलैंड की लय बिगाड़ दी।

उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर ने टीम को थोड़ा सँभालने की कोशिश की। परन्तु युवा स्पिनर यजुवेंद्र चाहल ने पहले टेलर और फिर लाथम का विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी। उसके बाद दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाकर रही सही कसर पूरी कर दी। और इस तरह न्यूजीलैंड की टीम भारत की सटीक गेंदबाजी के आगे मात्र 38 ओवर में 157 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से कुल्दीय यादव ने 4 विकेट, मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, चाहल ने 2 विकेट और केदार जाधव ने 1 विकेट लिया।mohammed-shami

आज सुबह मोहम्मद शमी ने मार्टिन गुप्तिल का विकेट लेने के साथ ही एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किये। इसके साथ ही शमी सबसे कम मैच में 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम था। उन्होंने 100 विकेट 59 मैच खेलते हुए लिए थे।

158 रन के आसान लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 9 ओवर खेलकर 41 रन जोड़ लिए थे। लंच ब्रेक के बाद दुबारा बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज हिटमैंन रोहित शर्मा का विकेट खो दिया। उसके बाद शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहते हुए यह मैच आसानी से भारत की झोली में डाल दिया। इस बीच कप्तान विराट कोहली 45 रन के निजी स्कोर पर फर्गुसन का शिकार बन गए। परन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हालाँकि जब भारत को जीत के लिए केवल दो रनों की आवश्यकता थी तभी ख़राब मौसम के कारण मैच बंद कर देना पढ़ा और इस तरह टीम इंडिया ने डक विड्थ लुईस के नियमानुसार यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। शिखर धवन ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली। इस बीच उन्होंने इस मैच में अपने वनडे करियर के 5 हजार रन भी पूरे किए। इसके साथ ही वह विराट के बाद 5 हजार रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 118 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें:

यूपी स्टेट जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप: 53 किलो वर्ग में निशा तोमर बनी चैंपियन